दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

चतरा : अंतरराज्यीय गिरोह के शातिर अपराधी लल्लू खान उर्फ सदाब खान व जैकी अहमद को प्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों की गिरफ्तारी घोरीघाट से की गयी.... गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक डबल बैरल गन, नाइन एमएम का पिस्टल व 22 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. एसपी अनूप बिरथरे ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 3:14 AM

चतरा : अंतरराज्यीय गिरोह के शातिर अपराधी लल्लू खान उर्फ सदाब खान जैकी अहमद को प्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों की गिरफ्तारी घोरीघाट से की गयी.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक डबल बैरल गन, नाइन एमएम का पिस्टल 22 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. एसपी अनूप बिरथरे ने यह जानकारी सदर थाना में सोमवार को प्रेस वार्ता में दी. एसपी ने बताया कि उक्त लोगों पर चतरा, गया रांची में हत्या, डकैती, रंगदारी, अपहरण के कुल 11 मामला दर्ज है.

गिरफ्तार अपराधी लल्लु खान प्रतापपुर के जोलबिगहा जैकी अहमद शेरघाटी के रामपुर का रहनेवाला है. एसपी ने बताया कि जैकी अहमद फरवरी 2013 में शेरघाटी जेल से फरार होकर हत्या, डकैती, रंगदारी जैसे घटना का अंजाम दिया था.

एक माह पहले रांची से रिसाद अली के अपहरण कर शेरघाटी में हत्या कर दी थी. इसके अलावे प्रतापपुर के गजवा के मोक् अली महावीर यादव की भी हत्या के आरोपी है. इसके अलावे चंदौली थाना के कंचन यादव की हत्या इन्हीं लोगों द्वारा की गयी.