408 लोगों ने किया नामांकन
चतरा : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 408 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया़ जिला परिषद सदस्य के लिए नौ, मुखिया के लिए 58, पंसस के लिए 31 व वार्ड सदस्य के लिए 310 लोगों ने नामांकन किया़ जिला परिषद सदस्य के लिए प्रतापपुर भाग-2 से प्रकाश पासवान, मिस्टर आलम, परवेज आलम, […]
चतरा : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 408 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया़ जिला परिषद सदस्य के लिए नौ, मुखिया के लिए 58, पंसस के लिए 31 व वार्ड सदस्य के लिए 310 लोगों ने नामांकन किया़
जिला परिषद सदस्य के लिए प्रतापपुर भाग-2 से प्रकाश पासवान, मिस्टर आलम, परवेज आलम, प्रतापपुर भाग-एक से दिनेश कुमार साहू, कान्हाचट्टी से उषा देवी, चतरा भाग-5 से उषा देवी, डोली देवी, यशोदा देवी व रूबी देवी ने नामांकन परचा दाखिल किया़ चतरा से मुखिया के लिए 32, पंसस के लिए 21 व वार्ड सदस्य के लिए 103, कान्हाचट्टी से मुखिया के लिए आठ, पंसस के 10 व वार्ड सदस्य के 54, प्रतापपुर से मुखिया के लिए 18 व वार्ड सदस्य के लिए 153 लोगों ने नामांकन किया़
चार मुखिया प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया : टंडवा. नाम वापसी के पहले दिन मुखिया के चार प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया़ इनमें गाड़ीलौंग पंचायत से पवन चौरसिया व मो आयूब, पोकला उर्फ कसियाडीह से फातिमा खातून व धनगडा से विकास गुप्ता के नाम शामिल है़
कान्हाचट्टी से 62 लोगों ने किया नामांकन : कान्हाचट्टी. प्रखंड में मंगलवार को 62 लोगों ने नामांकन किया़ मुखिया के लिए आठ व वार्ड सदस्य के लिए 54 लोगों ने नामांकन किया़
मुखिया के लिए तुलबुल पंचायत से चंद्रमोहन कुमार, तोखन राम, बेंगोकला से फुलवा देवी, सीता देवी, चिरिदीरी से रामपति देवी, जमरी बकसपुरा से फरीदा खातून, राजपुर से चिंता देवी, कैंडीनगर से रविंद्र नाथ दुबे, रामसेवक साहू, बकचुंमा से बद्री दांगी ने नामांकन किया़