11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा विस में 61.16 व सिमरिया विस में 65.65 प्रतिशत मतदान

जिले के चतरा व सिमरिया विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जिले में 63.26 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें चतरा विधानसभा क्षेत्र में 61.16 प्रतिशत व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 65.65 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर चहुंओर उत्साह का माहौल दिखा.

चतरा. जिले के चतरा व सिमरिया विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जिले में 63.26 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें चतरा विधानसभा क्षेत्र में 61.16 प्रतिशत व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 65.65 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर चहुंओर उत्साह का माहौल दिखा. सबसे अधिक उत्साह युवा मतदाताओं में दिखा. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चला. सुबह सात बजे से पहले ही मतदान केंद्रों में मतदाता पहुंच गये थे. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे मतदान प्रतिशत बढ़ता गया. मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार देखी गयी. मतदाताओं ने पहले मतदान फिर जलपान किया. युवा, महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी वर्ग के मतदाता लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में भागीदारी निभाने को लेकर उत्साहित नजर आये. मतदान केंद्रों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थें. कई जगहों पर मतदान के दौरान मशीन में गड़बड़ी आ जाने के कारण कुछ समय के लिए वोट नहीं हो पाया. वहीं कुछ मतदान केंद्रों में इवीएम के पास अंधेरा सा रहा, जिससे मतदाताओं को वोट डालने में दिक्कत हुई. प्रतापपुर के नवरतनपुर के बूथ संख्या 201 के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया, जिसके कारण बूथ में एक भी मतदान नहीं हुआ. कुंदा के ईचाक व पचंबा गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार किया, लेकिन पदाधिकारियों के आश्वासन पर दोपहर बाद मतदान शुरू हुआ. टंडवा के मतदान केंद्र संख्या 304 पर शाम पांच बजे के बाद भी मतदान होता रहा. शाम छह बजे के बाद मतदान संपन्न हुआ. यहां 955 लोगों ने वोट डाला.

हंटरगंज में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ

हंटरगंज. प्रखंड के मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. घरों से निकल कर मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हंटरगंज में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ. पुरुषों की अपेक्षा 13 प्रतिशत अधिक महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 53.74 प्रतिशत पुरुषों तथा 66.75 महिलाओं ने वोट डाला.

सिमरिया प्रखंड में हुआ 68.98 प्रतिशत मतदान

सिमरिया. प्रखंड में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतदान को लेकर मतदाता काफी उत्साहित दिखे. 68.98 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के लिए सुबह सात बजे के पूर्व ही मतदाता मतदान केंद्र पहुंच गये थे. धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती चली गयी. प्रखंड के एदला, डाड़ी, सिकरी, तलसा व अमगांवा में बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाला. सुबह नौ बजे तक 13.35, सुबह 11 बजे तक 30.89, दोपहर एक बजे तक 48.50 तथा दोपहर तीन बजे तक 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ. आदिम जनजाति ने भी मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बगरा, जबड़ा, पीरी, कोरी व बन्हें के बिरहोरों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान किया. बुद्धु बिरहोर ने बताया कि मतदान हमारा अधिकार हैं, इसलिए मताधिकार का प्रयोग किया.

टंडवा में 64.64 प्रतिशत हुआ मतदान

टंडवा. मतदान को लेकर टंडवा में उत्साह देखने को मिला. सभी लोगों ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया. सभी मतदान केंद्रों पर समय से वोटिंग शुरू हुई. मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से पहले ही लाइन लगनी शुरू हो गयी थी. हालांकि अधिकतर बूथों में शाम तीन बजे के बाद सन्नाटा छा गया. नौ बजे तक 14.76 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 33.37 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 50.96 और दोपहर तीन बजे तक 64.64 प्रतिशत मतदान हुआ.

मयूरहंड में 59.37 प्रतिशत मतदान

मयूरहंड. प्रखंड के सभी 57 मतदान केंद्रों पर बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. यहां 59.37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया. मतदान करने में महिलाएं पुरुषों से आगे रहीं. सबसे अधिक मतदान सोकी गांव के मतदान केंद्र संख्या 313 पर 74.86 प्रतिशत व सबसे कम पचघारा गांव के मतदान केंद्र संख्या 294 पर 45.5 प्रतिशत ही मतदान हुआ. कुल 52,544 मतदाताओं में से 31,196 (13893 पुरुष व 17303 महिला) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें