ईमानदारी से इलाज करें डॉक्टर
सांसद ने 30 लाख से बने स्वास्थ्य उपकेंद्र का उदघाटन किया, कहा प्रतापपुर : सांसद इंदर सिंह नामधारी ने मंगलवार को प्रतापपुर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने बभने पंचायत के गुडिया गांव में 30 लाख की लागत से बने स्वास्थ्य उपकेंद्र का उदघाटन किया. सांसद ने कहा कि इस […]
सांसद ने 30 लाख से बने स्वास्थ्य उपकेंद्र का उदघाटन किया, कहा
प्रतापपुर : सांसद इंदर सिंह नामधारी ने मंगलवार को प्रतापपुर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने बभने पंचायत के गुडिया गांव में 30 लाख की लागत से बने स्वास्थ्य उपकेंद्र का उदघाटन किया. सांसद ने कहा कि इस केंद्र में क्षेत्र के गरीबों का इलाज किया जायेगा.
सरकार द्वारा मिलने वाली दवा भी गरीबों को उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने चिकित्सकों को ईमानदारी पूर्वक गरीबों का इलाज करने को कहा.
श्री नामधारी ने सोमवार को लावालौंग व कुंदा प्रखंड का दौरा करने के बाद रात्रि विश्रम प्रतापपुर में ही किया. मंगलवार को श्री नामधारी ने प्रखंड की चंद्री गोविंदपुर, टंडवा, गजवा, घोरीघाट व भरही पंचायत के कई गांवों का दौरा किया.
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं व समाधान का आश्वासन दिया. इस मौके पर प्रमुख इंदु देवी, सुधीर सिंह, कल्याण सिंह, अरविंद सिंह, रामाधार सिंह, छोटन ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थ़े.