25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में

जिले में स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनेगा चतरा : 15 नवंबर को जिले में झारखंड स्थापना दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया गया. मुख्य कार्यक्रम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा. उपायुक्त हंसराज सिंह ने बुधवार को समाहरणालय में बैठक कर स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने का निर्देश सभी विभाग के अधिकारियों को […]

जिले में स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनेगा

चतरा : 15 नवंबर को जिले में झारखंड स्थापना दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया गया. मुख्य कार्यक्रम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा. उपायुक्त हंसराज सिंह ने बुधवार को समाहरणालय में बैठक कर स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने का निर्देश सभी विभाग के अधिकारियों को दिया.

डीसी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पेयजल आपूर्ति मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल होंगे. इस दौरान वे कई विकास योजनाओं का उदघाटन भी करेंग़े इस मौके पर कृषि प्रदर्शनी मेला लगा कर किसानों के बीच कृषि यंत्रों का वितरण किया जायेगा. प्रदर्शनी में कई विभाग के अधिकारियों को स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया है.

इस दौरान जिले के बैंकों द्वारा करीब 25 करोड़ रुपये के ऋण व परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा. उपायुक्त ने स्थापना दिवस के दिन सभी सरकारी भवनों पर विद्युत लाइट लगाने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी जेजे तिर्की, जिला शिक्षा अधीक्षक गंदौरी मिस्त्री, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मयूख, सभी कार्यपालक अभियंता आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें