चतरा संसदीय क्षेत्र में 63.69 प्रतिशत हुआ मतदान, बैलेट पेपर की गिनती बाकी
पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने 8.44 प्रतिशत अधिक किया मतदान
चतरा. लोकसभा चुनाव में चतरा संसदीय क्षेत्र में इस बार 63.69 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें सबसे अधिक लातेहार विधानसभा क्षेत्र में 66.78 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं सबसे कम पांकी विधानसभा क्षेत्र में 61.22 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 65.06 प्रतिशत, मनिका विधानसभा क्षेत्र में 63.94 प्रतिशत व चतरा विधानसभा क्षेत्र में 61.98 प्रतिशत मतदान हुआ. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने बुधवार को समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि 1899 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. चतरा संसदीय क्षेत्र में कुल 16 लाख 89 हजार 926 मतदाता में 10 लाख 76 हजार 352 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें पुरूष मतदाता पांच लाख 12 हजार 859 व महिला मतदाता पांच लाख 63 हजार 493 शामिल हैं. पुरुषों की तुलना महिलाओं ने 8.44 प्रतिशत मतदान अधिक किया. वर्ष 2019 के चुनाव में 64.83 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 63.69 प्रतिशत मतदान हुआ. फिलहाल बैलेट पेपर काउंट नहीं किया गया, बैलेट पेपर एड करने के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद हैं. चतरा जिले में 2019 के चुनाव में 63.67 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 63.42 प्रतिशत मतदान हुआ हैं. टंडवा प्रखंड में सबसे अधिक 70.19 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं सबसे कम मयूरहंड में 56.98 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि पांचवां फेज के चुनाव में पूरे देश का मतदान प्रतिशत 62.20 रहा. झारखंड राज्य का मतदान 63.21 रहा. इस तरह चतरा संसदीय क्षेत्र देश व राज्य के औसत मतदान प्रतिशत से अधिक रहा. चुनाव के दिन 1089 मतदान केंद्रो से इवीएम, वीवीपैट व अन्य सामग्री जमा करने पहुंचे थे. वहीं दूसरे दिन 810 मतदान केंद्रों से इवीएम, वीवीपैट व अन्य सामग्री लेकर पहुंचे थे. स्ट्रांग रूम में दो लेयर में कड़ी सुरक्षा की गयी हैं. अंदर में सीआरपीएफ व बाहर में जिला पुलिस के जवान लगे हुए हैं. सीसीटीवी लगा हुआ हैं. प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधियों को बैठने की सुविधा दी गयी है. साथ ही सीसीटीवी स्क्रीन दिया जा रहा हैं, वहां से सभी गतिविधि देख सकते हैं. मौके पर एसपी विकास कुमार पांडेय, डीडीसी पवन कुमार मंडल, एसी अरविंद कुमार, चतरा एसडीओ सुरेंद्र उरांव, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने में रहा कामयाबवर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में चतरा जिले के 50 बूथों पर मतदान प्रतिशत काफी कम रहा था. जिसमें चतरा विधानसभा क्षेत्र के 35 बूथ व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के 15 बूथ शामिल हैं. उक्त बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नोडल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया था. लगातार लोगों को जागरूक किया गया. चतरा के 35 बूथों पर पिछले चुनाव में 47.08 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 56.67 प्रतिशत मतदान हुआ. इस तरह 9.59 प्रतिशत मतदान बढ़ा. वहीं सिमरिया के 15 बूथों पर पिछले चुनाव में 48.25 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 53.57 प्रतिशत मतदान हुआ. इस तरह पिछले चुनाव की अपेक्षा 15 बूथों पर 5.32 प्रतिशत मतदान बढ़ा. शहर में भी 8.45 प्रतिशत मतदान बढ़ा. इस तरह जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने में कामयाब रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है