प्रतापपुर के 14 मतदान केंद्र बदले गये

चतरा : सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रतापपुर प्रखंड के 14 मतदान केंद्रों को स्थानांतरित किया गया है़ यह जानकारी उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने दी़ उन्होंने बताया कि बूथ नंबर 150 उमवि नेभी को उमवि जूडी, बूथ नंबर 151 उमवि नेभी पश्चिमी भाग को जूडी दक्षिणी भाग, बूथ नंबर 152 उमवि नेभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 1:29 AM
चतरा : सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रतापपुर प्रखंड के 14 मतदान केंद्रों को स्थानांतरित किया गया है़ यह जानकारी उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने दी़
उन्होंने बताया कि बूथ नंबर 150 उमवि नेभी को उमवि जूडी, बूथ नंबर 151 उमवि नेभी पश्चिमी भाग को जूडी दक्षिणी भाग, बूथ नंबर 152 उमवि नेभी मध्य भाग को जूडी पश्चिमी भाग, बूथ नंबर 153 उमवि एघारा उत्तरी भाग को उमवि जूडी पश्चिमी भाग बूथ नंबर 154 उमवि एघारा दक्षिणी भाग को मवि जूडी पूर्वी भाग,
बूथ नंबर 155 उमवि एघारा मध्य भाग को मवि जूडी पश्चिमी भाग, बूथ नंबर 156 मवि एघारा उत्तरी भाग को मवि जूडी उत्तरी भाग, बूथ नंबर 157 मवि एघारा दक्षिणी भाग को मवि जूडी के दक्षिणी भाग में स्थानांतरित किया गया है़ इसके अलावा बूथ नंबर 191 प्रावि अदौरिया पूर्वी भाग को मवि नारायणपुर लिपदा पूर्वी भाग, बूथ नंबर 192 अदौरिया पश्चिमी भाग को नारायणपुर पश्चिमी भाग, बूथ नंबर 201 मवि हेसातु उत्तरी भाग को मवि नारायणपुर उत्तरी भाग, बूथ नंबर 202 मवि हेसातु दक्षिणी भाग को मवि नारायणपुर दक्षिणी भाग, बूथ नंबर 69 मवि कुरकुरमन पूर्वी भाग को मवि योगियारा के पूर्वी भाग, बूथ नंबर 70 मवि कुकुरमन के पश्चिमी भाग को मवि योगियारा उत्तरी भवन पश्चिमी भाग में स्थानांतरित किया गया है़ उपायुक्त ने मतदाताओं से स्थानांतरित मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान करने की अपील की़

Next Article

Exit mobile version