चतरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को 30 मतदान केंद्रों पर 60 मतदानकर्मी को हेलीकॉप्टर से भेजा गया़ सुबह सवा दस बजे हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन से मतदानकर्मियों को लेकर नारायणपुर कलस्टर रवाना हुआ. प्रतापपुर प्रखंड के नारायणपुर कलस्टर पर मतदानकर्मियों को भेजा गया़ यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया़ नक्सल प्रभावित होने के कारण यह कदम उठाया गया है.
बताया कि उक्त क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है़ उपायुक्त ने मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की़ बताया कि कई दिनों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है़ बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है़ मौके पर डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह समेत कई सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे़