सिमरिया : डीआरडीए डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक की़ इस दौरान मनरेगा कार्यों की समीक्षा की गयी़ उन्होंने कर्मियों को गांवों व टोलों में मनरेगा कार्यों काे क्रियान्वित कराने का निर्देश दिया़ मनरेगा मजदूरों को आधार कार्ड से जोड़ने को कहा़ उन्होंने लंबित मापी पुस्तिका को अविलंब ऑनलाइन करने का निर्देश दिया़
प्रखंड में 999 मनरेगा परिवार को 100 दिन का काम दिये जाने पर खुशी जाहिर की़ बैठक में बार-बार बुलाने पर भी कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं आये़ इस पर डायरेक्टर ने कंप्यूटर कक्ष में जाकर कंप्यूटर ऑपरेटर रविचंद्र व नम्रता तिवारी को फटकार लगायी़ अनुशासनहीनता के आरोप में दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा़ उन्होंने बीपीओ को अगले आदेश तक ऑपरेटरों के मानदेय पर रोक लगाने का निर्देश दिया़
बैठक में परियोजना पदाधिकारी फनिंद्र गुप्ता, बीपीओ अजय सिन्हा, कई जेई व रोजगार सेवक थे़
योजनाओं की समीक्षा की : टंडवा़ डीआरडीए डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में कर्मियों के साथ बैठक कर मनरेगा की योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि जहां मनरेगा का काम नहीं हो पा रहा है, वैसी जगह पर काम जल्द शुरू करायें.