14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटखोरी में ताड़ी पीने से दो मरे, 17 बीमार

इटखोरी : इटखोरी प्रखंड के सरगांव में जहरीला ताड़ी पीने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 17 बीमार हो गये हैं. घटना मंगलवार देर शाम सात बजे की है. इनकी मौत हुई : रामचंदर भुइयां उर्फ गानी भुइयां तथा विशु भुइयां. ये बीमार हैं : विकास भुइयां, संतोष भुइयां, संकल भुइयां, ब्रह्मदेव भुइयां, […]

इटखोरी : इटखोरी प्रखंड के सरगांव में जहरीला ताड़ी पीने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 17 बीमार हो गये हैं. घटना मंगलवार देर शाम सात बजे की है.

इनकी मौत हुई : रामचंदर भुइयां उर्फ गानी भुइयां तथा विशु भुइयां. ये बीमार हैं : विकास भुइयां, संतोष भुइयां, संकल भुइयां, ब्रह्मदेव भुइयां, दिलीप भुइयां, शनिचरी देवी, विजय भुइयां, शरिफा देवी, नरेश भुइयां, प्रदीप भुइयां, हरिंदर भुइयां, सकल भुइयां, रूप लाल भुइयां, निशंख भुइयां, प्रसादी भुइयां (चौपारण) तथा सुबोध यादव शामिल हैं.

गंभीर रूप से बीमार विकास, रूप लाल, सुबोध, निशंख व दिलीप को हजारीबाग रेफर किया गया. शेष सभी का इलाज पीएचसी में किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि शाम को सभी ताड़ी पी रहे थे.

कुछ समय बाद ही सभी को उल्टी व दस्त होने लगा. सभी बेहोश होने लगे. गांव में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने तत्काल स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया. एक ग्रामीण ने बताया कि ताड़ी में मरा हुआ छिपकली था. जिससे ताड़ी जहरीला हो गया.

सरगांव में मातम पसरा

मयूरहंड के जिला परिषद सदस्य राजेश सिंह उर्फ बबलू ने जहरीली ताड़ी पीने से बीमार हुए लोगों को चलंत चिकित्सा वाहन से पीएचसी में भरती कराया. इस कारण कई लोगों की जान बची. उधर, दो लोगों की मौत व 17 लोगों के बीमार होने पर सरगांव में मातम छा गया. चारों तरफ रोने चिल्लाने की आवाज सुनाई देने लगी. महिलाएं एक दूसरे को समझा रही थी.

पीड़ित परिवार से मिले बैठा

पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा ने सरगांव के पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने जिला प्रशासन से आश्रित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. बीडीओ सह सीओ ने भी बीमार लोगों से मुलाकात की. उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

ताड़ी का सैंपल लिया

पुलिस ने सरगांव के ताड़ी विक्रेता के घर से ताड़ी का सैंपल लिया है. उसे जांच के लिए चतरा भेजा गया है. पुलिस को आशंका है कि ताड़ी में जहरीला पदार्थ मिलाया गया होगा.

सुखदेव भगत को बधाई दी : मयूरहंड

सुखदेव भगत को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी. श्री भगत को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर जिला सचिव शशि प्रमोद लाल व सदानंद भुइयां ने हर्ष व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें