शिलान्यास के तीन साल बाद भी काम शुरू नहीं
इटखोरी : नवादा में खलासी शेड से पंचायत भवन तक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य शिलान्यास के तीन साल बाद भी शुरू नहीं हुआ़ सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है. शिलान्यास सांसद इंदर सिंह नामधारी ने 21 सितंबर 2010 को किया था. पीसीसी पथ का निर्माण सांसद कोष से […]
इटखोरी : नवादा में खलासी शेड से पंचायत भवन तक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य शिलान्यास के तीन साल बाद भी शुरू नहीं हुआ़ सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है.
शिलान्यास सांसद इंदर सिंह नामधारी ने 21 सितंबर 2010 को किया था. पीसीसी पथ का निर्माण सांसद कोष से किया जाना था. इसकी प्राक्कलित राशि 2.50 लाख रुपये थी. शिलान्यास के दौरान सांसद ने शीघ्र ही काम करवाने का आश्वासन दिया था,लेकिन अब तक शुरू नहीं हुआ़ उन्होंने राजा नरथा बड़की आहर में सीढ़ी निर्माण का भी शिलान्यास किया था, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. नवादा के ग्रामीण दशरथ साव व गोवर्धन गुप्ता ने कहा कि सांसद को इन दोनों योजनाओं के संबंध में कई बार कहा गया, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया.