पांच बस यात्री घायल

दो की हालत गंभीर चतरा : सदर प्रखंड के सेरेगडा के समीप शनिवार को एक यात्री बस पेड़ की टहनी से टकरा गयी. हादसे में पांच यात्री घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. है गंभीर हालत में दो लोगों को गया रेफर किया गया. घायलों में जोरी निवासी हर्षित कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2013 5:33 AM

दो की हालत गंभीर

चतरा : सदर प्रखंड के सेरेगडा के समीप शनिवार को एक यात्री बस पेड़ की टहनी से टकरा गयी. हादसे में पांच यात्री घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. है गंभीर हालत में दो लोगों को गया रेफर किया गया.

घायलों में जोरी निवासी हर्षित कुमार, बिहार के नवादा जिले के अशोक कुमार सिन्हा, बलुरी के कृष्णा राम, चंद्री के मो उज्जैर व पांडेयपुरा के अरविंद कुमार हैं. हर्षित इंदुमती टिबड़ेवाल का छात्र है. उसे गया से पटना रेफर कर दिया गया है. जयहिंद नाम यात्री बस रानीगंज से चतरा की ओर आ रही थी. इस क्रम में एक ट्रक से चकमा खाने से बस एक पेड़ की टहनी से जा टकरायी. पेड़ की टहनी बस में घुस गयी. चालक ने उसी बस से ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version