मलेरिया से कारी के कई बिरहोर बीमार
चतरा़ : सदर प्रखंड के कारी गांव में बिरहोर परिवार के एक दर्जन लोग मलेरिया से पीड़ित है़ समुचित इलाज के अभाव में सभी की स्थिति गंभीर है़ झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के बाद कई बिरहोरों की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है़ शुक्रवार को गांव के संजय बिरहोर, नारायण बिरहोर, सुरेंद्र […]
चतरा़ : सदर प्रखंड के कारी गांव में बिरहोर परिवार के एक दर्जन लोग मलेरिया से पीड़ित है़ समुचित इलाज के अभाव में सभी की स्थिति गंभीर है़ झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के बाद कई बिरहोरों की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है़
शुक्रवार को गांव के संजय बिरहोर, नारायण बिरहोर, सुरेंद्र बिरहोर, महेंद्र बिरहोर, जठी बिरहोरिन व मुनकी देवी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ हालांकि अस्पताल में आने के बाद लगभग एक घंटे तक बिरहोरों का इलाज शुरू नहीं किये जाने से बीमार लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति रोष जताया़