बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे प्रत्याशी

चतरा़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान को लेकर शुक्रवार को सभी प्रत्याशी दिनभर बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे़ पोलिंग एजेंट बनाने से लेकर मतदाताओं को घर से लाकर वोट कराने की जिम्मेवारी अपने समर्थकों को सौंपते नजर आये़ अधिक से अधिक अपने पक्ष में मतदान कराने को लेकर भी रणनीति बनायी़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:35 AM
चतरा़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान को लेकर शुक्रवार को सभी प्रत्याशी दिनभर बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे़ पोलिंग एजेंट बनाने से लेकर मतदाताओं को घर से लाकर वोट कराने की जिम्मेवारी अपने समर्थकों को सौंपते नजर आये़
अधिक से अधिक अपने पक्ष में मतदान कराने को लेकर भी रणनीति बनायी़ जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे़ मतदाता सूची उपलब्ध करा कर पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्रों पर बैठने की जिम्मेवारी दी़ चौथे चरण का मतदान लावालौंग, कुंदा व हंटरगंज प्रखंड में 12 दिसंबर को होना है़ जिला प्रशासन भी शांतिपूर्ण मतदान को लेकर तैयार है.
सुरक्षा बल के जवानों ने मतदान केंद्रों व नक्सलियों के छापामारी अभियान चलाया़ मतदान केंद्रों तक जानेवाली कच्ची सड़कों की जांच मेटल डिटेक्टर से की गयी़ लावालौंग के रिमी, सिलदाग, कोलकोले, कुंदा के कुटील, बनियाडीह, सिकिद, मरगड्डा व हंटरगंज के पांडेयपुरा व कौलेश्वरी क्षेत्र के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण सुरक्षा बल के जवानों ने किया़

Next Article

Exit mobile version