आठ बजे के बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ा
चतरा़ : चौथे व अंतिम चरण के पंचायत चुनाव में मतदान का प्रतिशत शुरुआती दौर में कम रहा़ बाद में जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया़ लावालौंग में नौ बजे तक 21 प्रतिशत, कुंदा में 23 प्रतिशत व हंटरगंज में 18.02 प्रतिशत मतदान हुआ़ 11 बजे तक लावालौंग में 51.77, कुंदा में […]
चतरा़ : चौथे व अंतिम चरण के पंचायत चुनाव में मतदान का प्रतिशत शुरुआती दौर में कम रहा़ बाद में जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया़ लावालौंग में नौ बजे तक 21 प्रतिशत, कुंदा में 23 प्रतिशत व हंटरगंज में 18.02 प्रतिशत मतदान हुआ़
11 बजे तक लावालौंग में 51.77, कुंदा में 53.90 व हंटरगंज में 48.19 प्रतिशत व एक बजे तक लावालौंग में 70.66, कुंदा में 71.13 व हंटरगंज में 64.96 प्रतिशत मतदान हुआ़ ग्रामीण क्षेत्रों में कई मतदान केंद्रों के बदले जाने के कारण मतदाता सुबह मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंच पाये़ सुबह आठ बजे के बाद मतदान में तेजी आयी़ दोपहर 12 बजे के बाद कई मतदान केंद्रों पर 60 प्रतिशत वोट पड़ चुका था़ एक बजे के बाद बूथों पर सन्नाटा छाया रहा़