Advertisement
अंतिम चरण में 72.31% मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा चतरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण में 7़2.31 प्रतिशत मतदान हुआ़ हंटरगंज में 70.24, लावालौंग में 72.86 व कुंदा में 73.83 प्रतिशत मतदान हुआ़ नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर भी मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ मतदाताओं ने निर्भीक होकर […]
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
चतरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण में 7़2.31 प्रतिशत मतदान हुआ़ हंटरगंज में 70.24, लावालौंग में 72.86 व कुंदा में 73.83 प्रतिशत मतदान हुआ़ नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर भी मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया़ यह जानकारी जिला निर्वाचन सह उपायुक्त अमित कुमार ने दी़
श्री कुमार ने बताया कि पहला, दूसरा व तीसरे चरण की तरह चौथे चरण में भी महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया़ सुबह साब बजे से ही मतदान केंद्रों पर पुरुषों से अधिक महिलाओं की लंबी कतार देखी गयी़ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदान का प्रतिशत अधिक रहा़ उक्त तीनों प्रखंडों में 535 मतदान केंद्रों पर 636 पदों के लिए वोट डाले गये़ इसमें जिला परिषद के छह, मुखिया के 41, पंसस के 54 व वार्ड सदस्य के 535 पद शामिल है़
1427 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया़ लावालौंग, कुंदा व हंटरगंज के सभी अति संवेदनशील बूथों पर अर्ध सैनिक बल के जवान तैनात थे़ दिन भर सीआरपीएफ व झारखंड जगुआर के जवान गश्त लगाते नजर आये़ उपायुक्त अमित कुमार व एसपी एसके झा ने कई मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान की स्थिति का जायजा लिया़
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था : अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे़ परिचय पत्र दिखने के बाद ही मतदाताओं को अंदर जाने दिया जा रहा था़ कई जगहों पर भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया़ सेक्टर मजिस्ट्रेट घूम-घूम कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे़ कई मतदान केंद्रों के आस-पास अर्ध सैनिक बल के जवान तैनात थे़
लावालौंग. लावालौंग प्रखंड में 72.86 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया़ प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 30,245 है़ इसमें 22,026 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया़
माओवादियों का वोट बहिष्कार का कोई असर प्रखंड के मतदाताओं में नहीं दिखा़ अति उग्रवाद प्रभावित रिमी, सिलदाग, कोलकोले, कटिया, हेडुम आदि पंचातयों में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा़ निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष सह जिप प्रत्याशी ममता देवी ने प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर मोटरसाइकिल से जाकर मतदान का जायजा लिया़
कुंदा. प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण में 73.83 प्रतिशत मतदान हुआ़ यहां 17,444 मतदाता में से 13,333 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ सबसे अधिक मतदान कुंदा पंचायत में व सबसे कम मतदान मरगडा पंचायत में 50.72 प्रतिशत हुआ़ सिकीदाग में 59.08, बौधाडीह में 73.94 व नावादा में 58.62 प्रतिशत मतदान हुआ़
चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में थाना प्रभारी त्रिभुवन राम, सीआरपीएफ के एमएल मीणा, बीडीओ जयपास सोय आदि का अहम योगदान रहा़
नक्सलियों के गढ़ में हुई जम कर वोटिंग : नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाला कुंदा प्रखंड के सभी पांच बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही़ मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे़ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एसडीओ नंदकिशोर लाल व एसडीपीओ ज्ञान रंजन ने मोटरसाइकिल से घूम-घूमकर बूथों का निरीक्षण किया़
महिलाओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा : कुंदा पंचायत में सबसे पहले महिलाओं ने मतदान किया़ यहां पुरुषों से अधिक महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ मतदान को लेकर नये मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया़
मतदान करने लंबी दूरी तय कर पहुंचे लोग : मरगडा पंचायत अति संवेदनशील होने के कारण बूथ को स्थानांतरित कर उमवि मेघरनिया किया गया था़ इस कारण मतदाताओं को मतदान के लिए 10-15 किमी पैदल चल कर वोट करने जाना पड़ा़ अधिक दूरी होने के कारण यहां वोट का प्रतिशत काफी कम रहा़
हंटरगंज. प्र्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ मतदान का प्रतिशत 70.24 रहा़ मतदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़ सबसे अधिक मतदान बूथ नंबर 137 औरु गेरुआ उपस्वास्थ्य केंद्र में 89.47 फीसदी व सबसे कम बूथ नंबर 174 राजकीय मवि सलैया में 12.99 प्रतिशत हुआ़
सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ लगी रही़ युवा मतदाता पहली बार मतदान कर उत्साहित दिखे़ महिलाओं ने घर का कामकाज छोड़ कर पहले मतदान, फिर जलपान किया़ 39,522 पुरुष व 41,0 47 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया़ कुल 80,569 लोगों ने वोट डाले़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement