चतरा में वज्रगृह की सुरक्षा बढ़ायी गयी

चतरा़ : चतरा कॉलेज चतरा स्थित वज्रगृह की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है़ जैप के जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है़ जवान हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. सुरक्षा इस कदर है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता़ यहां दो वज्रगृह बनाया गया है़ पंचायत चुनाव की सभी मतपेटियों को सुरक्षित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:14 AM
चतरा़ : चतरा कॉलेज चतरा स्थित वज्रगृह की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है़ जैप के जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है़ जवान हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. सुरक्षा इस कदर है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता़ यहां दो वज्रगृह बनाया गया है़ पंचायत चुनाव की सभी मतपेटियों को सुरक्षित दोनों वज्रगृह में रखा गया है़ जिले में पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को, दूसरे चरण का 28 को, तीसरे चरण का पांच दिसंबर व चौथे चरण का मतदान 12 दिसंबर को हुआ़ डीसी व एसपी के अलावा जिले के अन्य पदाधिकारी हर रोज वज्रगृह पहुंच कर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं.
दूसरी ओर प्रत्याशी व उनके समर्थक भी वज्रगृह पर नजर गड़ाये हुए हैं.19 दिसंबर तक वज्रगृह की देख-रेख जैप के ही जवान करेंगे़

Next Article

Exit mobile version