पारा शिक्षक पर गबन का आरोप, मामला दर्ज
चतरा : सदर प्रखंड के उप्रावि डगडगवा के पारा शिक्षक सह सचिव लालधारी साव पर सरकारी राशि का गबन करने का मामला सदर थाना में दर्ज कराया गया है़ बीइइओ हरेंद्र प्रसाद ने रविवार को मामला दर्ज कराया़ साव पर पोशाक व मध्याह्न भोजन के 2,32, 507 रुपये गबन करने का आरोप है़ इसके अलावा […]
चतरा : सदर प्रखंड के उप्रावि डगडगवा के पारा शिक्षक सह सचिव लालधारी साव पर सरकारी राशि का गबन करने का मामला सदर थाना में दर्ज कराया गया है़ बीइइओ हरेंद्र प्रसाद ने रविवार को मामला दर्ज कराया़ साव पर पोशाक व मध्याह्न भोजन के 2,32, 507 रुपये गबन करने का आरोप है़ इसके अलावा चापानल के 33 हजार व शौचालय निर्माण मद के 21 हजार रुपये गबन करने का भी आरोप है़ राशि के गबन की शिकायत ग्रामीणों ने बीइइओ से की थी. मामले की जांच में सचिव दोषी पाये गये़