प्रत्याशियों को मतगणना की जानकारी दी गयी
चतरा : विकास भवन में व प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रत्याशियों को मतगणना से संबंधित जानकारी दी गयी़ एसी इंद्रदेव मंडल ने जिला परिषद प्रत्याशी व एसडीओ नंदकिशोर लाल ने पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशियों को मतगणना में बरती जाने वाली सावधानी की जानकारी दी़ मतगणना हॉल में एजेंटों की कार्य प्रणाली के बारे में […]
चतरा : विकास भवन में व प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रत्याशियों को मतगणना से संबंधित जानकारी दी गयी़ एसी इंद्रदेव मंडल ने जिला परिषद प्रत्याशी व एसडीओ नंदकिशोर लाल ने पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशियों को मतगणना में बरती जाने वाली सावधानी की जानकारी दी़ मतगणना हॉल में एजेंटों की कार्य प्रणाली के बारे में भी बताया गया़ इसके अलावा सभी प्रखंडों में बीडीओ ने मुखिया प्रत्याशी व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों को मतगणना की जानकारी दी़ प्रत्याशियों को अपने-अपने एजेंटों को मतगणना हॉल में मोबाइल नहीं ले जाने का निर्देश दिया गया़
कर्मियों को मतगणना की जानकारी दी गयी : चतरा. मतगणना को लेकर बुधवार को मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया़ अांबेदकर भवन व प्रशिक्षण हॉल में मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक व माइक्रो ऑबजर्वर को मतगणना के दौरान बरती जानेवाली सावधानी की जानकारी दी गयी़ प्रपत्रों को भरने, सही व गलत मतों की पहचान करने के बारे में बताया गया़ मास्टर ट्रेनर अजीत कुमार झा, देवेंद्र कुमार, संतोष कुमार व महावीर राम ने प्रशिक्षण दिया़
बारी-बारी से पंचायत की मतगणना होगी : टंडवा. प्रखंड के मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के साथ बुधवार को प्रखंड कार्यालय में मुखिया के निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार व बीडीओ कुलदीप कुजूर ने बैठक की़ निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 19 पंचायत की मतगणना बारी-बारी से होगी़
19 को पदमपुर, धनगडा, नावाडीह, मिश्रौल, कबरा, पोकला, कोयद, सराढु, 20 को गाड़ीलौंग, टंडवा, राहम, डहु, बड़गांव, कल्याणपुर, किचटो, बहेरा व 21 को बेती, बचरा उत्तरी व बचरा दक्षिणी पंचायत की मतगणना होगी़ मतगणना को लेकर 10 टेबल लगाया गया है़ इसके लिए 10 एजेंट को नियुक्त किया जायेगा़
सिमरिया : अनुमंडल कार्यालय व प्रखंड कार्यालय में बुधवार को पंसस, मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों की बैठक हुई़ अनुमंडल में एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मुमताज अली अहमद व प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सीओ सह बीडीओ जय प्रकाश करमाली ने प्रत्याशियों को मतगणना से संबंधित व मतगणना एजेंट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी़ किस दिन पंचायत के मतों की गिनती होगी, इसकी भी जानकारी दी गयी़