बिना परमिट के 70 टेंपो जब्त

चतरा : डीटीओ भोलानाथ लागुरी ने गुरुवार को शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया़ इस दौरान बिना परमिट के चलनेवाले 70 से अधिक टेंपो को पकड़ा गया़ सभी टेंपो को सदर थाना में लगाया गया़ सभी पर जुर्माना भी लगाया गया है़ हालांकि टेंपो चालकों ने इसका विरोध किया़ उपायुक्त से मिल कर इसकी शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:28 AM

चतरा : डीटीओ भोलानाथ लागुरी ने गुरुवार को शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया़ इस दौरान बिना परमिट के चलनेवाले 70 से अधिक टेंपो को पकड़ा गया़ सभी टेंपो को सदर थाना में लगाया गया़

सभी पर जुर्माना भी लगाया गया है़ हालांकि टेंपो चालकों ने इसका विरोध किया़ उपायुक्त से मिल कर इसकी शिकायत करने की बात कही़

टेंपो चालक दिन भर थाना में जमे रहे़ टेंपो चालकों का कहना है कि टेंपो परिचालन का परमिट हजारीबाग से निर्गत किया जाता है़ परमिट लेने में काफी परेशानी होती है़ इस संबंध में 11 जनवरी 2015 को उपायुक्त से मिल कर यहां परमिट निर्गत करने की मांग की गयी थी, लेकिन आज तक यहां परमिट बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई़

उल्टा प्रशासन द्वारा टेंपो पकड़ कर थाना में लगाया गया़ टेंपो चालकों ने जुर्माना का भी विरोध किया़ दूसरी ओर टेंपो नहीं चलने से यात्री दिन भर परेशान रहे़ टेंपो चालकों ने चेताया कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो शुक्रवार को टेंपो का परिचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा़

Next Article

Exit mobile version