31 बोरा विस्फोटक बरामद

इचाक : पुलिस ने शनिवार को छापामारी कर डुमरौन गांव के गोबरदाहा टोला से 31 बोरा विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया. विस्फोटक अरहर लगे खेत में छुपा कर रखा गया था. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर दोपहर में छापामारी की गयी. विस्फोटक को जब्त किया गया. विस्फोटक विजय महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:30 AM
इचाक : पुलिस ने शनिवार को छापामारी कर डुमरौन गांव के गोबरदाहा टोला से 31 बोरा विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया. विस्फोटक अरहर लगे खेत में छुपा कर रखा गया था.
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर दोपहर में छापामारी की गयी. विस्फोटक को जब्त किया गया. विस्फोटक विजय महतो, खीरू महतो एवं महेंद्र मेहता के खेत में छुपाया गया था. विस्फोटक पत्थर खदान में विस्फोट करने के उद्देश्य से लाया गया था. इस संबंध में इचाक थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.