बोलेरो व मारुति में टक्कर, दो घायल, रेफर
सिमरिया़ : थाना क्षेत्र के बगरा-लावालौंग पथ पर हफुआ के पास सोमवार की सुबह मारुति वैन बीआर- 14पी- 1178 व बोलेरो जेएच-13ए- 8382 में टक्कर हुई़ जिसमें मारुति वैन में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये़ घायल युवकों में कुडू के सोस निवासी मो इरसाद व राजू रॉय शामिल है़ घायलों को […]
सिमरिया़ : थाना क्षेत्र के बगरा-लावालौंग पथ पर हफुआ के पास सोमवार की सुबह मारुति वैन बीआर- 14पी- 1178 व बोलेरो जेएच-13ए- 8382 में टक्कर हुई़ जिसमें मारुति वैन में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये़ घायल युवकों में कुडू के सोस निवासी मो इरसाद व राजू रॉय शामिल है़ घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया़
जहां इलाज करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया़ चिकित्सकों ने बताया कि दोनों युवकों का पैर टूट गया था़ सिमरिया पुलिस ने दोनों वाहन को घटनास्थल से थाना ले आयी है़