राशन कार्ड को लेकर एसडीओ से मिले ग्रामीण
सिमरिया़ : प्रखंड के चोपे गांव के करीब 150 लोग सोमवार को एसडीओ से मिल राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की़ ग्रामीणों का कहना है कि अनाज के साथ-साथ केरोसिन नहीं मिल रहा है़ जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित व अंधेरे में रहना पड़ रहा है़ अनाज नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न […]
सिमरिया़ : प्रखंड के चोपे गांव के करीब 150 लोग सोमवार को एसडीओ से मिल राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की़ ग्रामीणों का कहना है कि अनाज के साथ-साथ केरोसिन नहीं मिल रहा है़
जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित व अंधेरे में रहना पड़ रहा है़ अनाज नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वैसे लोगों का राशन कार्ड बना है, जो सुखी संपन्न है.
शिकायत करने वालों में शांति देवी, झमन यादव, चितामन यादव, संतोष साहू, चिंता देवी, संतोष भुइयां, धरमू यादव, रामचंद्र प्रजापति, अखिलेश उपाध्याय, मुंंशी प्रसाद आदि शामिल थे़ दूसरी ओर एसडीओ ने कहा कि जरूरतमंद लोग बीडीओ को आवेदन दें. उन्होंने कहा कि सभी को केरोसिन मिलेगा़ इसकी सूचना उपायुक्त को दिया जायेगा़ कार्ड बनते ही सभी को उपलब्ध कराया जायेगा़
राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग
लावालौंग. लमटा पंचायत के मुखिया कल्पना देवी ने सोमवार को एसडीओ से मिल कर जरूरतमंदों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने व राशन देने की मांग की है़ उन्होंने कहा कि ग्रीन कार्ड नहीं बनने से लोगों को केरोसिन नहीं मिल रहा है़ जिसके गरीबों के घरों में अंधेरा छाया है़ एसडीओ मो मुमताज अली अहमद ने जरूरतमंदों को राशन व अनाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है़