ऑपरेशन थियेटर की शीघ्र मरम्मत करें : उपायुक्त

सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश चतरा़ : डीसी अमित कुमार ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया़ उन्होंने अस्पताल परिसर में बन रहे ड्रग कंट्रोल आॅफिस, बर्न एंड केयर यूनिट व जिला आयुष कार्यालय का निरीक्षण किया़ उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 2:29 AM
सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश
चतरा़ : डीसी अमित कुमार ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया़ उन्होंने अस्पताल परिसर में बन रहे ड्रग कंट्रोल आॅफिस, बर्न एंड केयर यूनिट व जिला आयुष कार्यालय का निरीक्षण किया़ उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया़
उपायुक्त ने परिसर में पोस्टमार्टम हाउस व शव गृह बनवाने का निर्देश सीएस को दिया़, ताकि शव की पहचान की लिए शव गृह में रखा जा सके़ उपायुक्त ने ऑपरेशन थियेटर को अविलंब रिपेयरिंग डॉक्टर व स्टॉप रूम में बाथरूम सहित शौचालय बनाने, इमरजेंसी कक्ष में शीशा लगाने, सहिया हेल्प डेस्क, ममता वाहन व रजिस्ट्रेशन के लिए अलग-अलग काउंटर बनवाने का निर्देश दिया़ उक्त सभी केंद्र एक ही जगह संचालित है़
जिसके कारण मरीजों को रजिस्ट्रेशन कराने में काफी परेशानी हो रही है़ साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को कार्य करने में हमेशा परेशानियों का सामना करना पडता है़
उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, पुरुष व महिला वार्ड में प्रतिदिन साफ चादर बेड पर लगाने व स्वास्थ्य कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी करने का निर्देश दिया़ मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी भोलानाथ लाघुरी, जिला अभियंता रामकुमार सिंह, सीएस डॉ एसपी सिंह समेत कई चिकित्सक उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version