सड़क दुर्घटना में मां-बेटा घायल

सिमरिया़ : टंडवा के धनगड्डा गांव के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये़ घायलों में सिमरिया के लेपो निवासी शांति देवी व उनका पुत्र मुकेश कुमार शामिल हैं. दोनों बाइक से धनगड्डा गांव से सिमरिया लौट रहे थे़ इसी दौरान पीछे से एक बाइक ने टक्कर मार दी़ इससे दोनों मोटरसाइकिल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 7:08 AM

सिमरिया़ : टंडवा के धनगड्डा गांव के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये़ घायलों में सिमरिया के लेपो निवासी शांति देवी व उनका पुत्र मुकेश कुमार शामिल हैं. दोनों बाइक से धनगड्डा गांव से सिमरिया लौट रहे थे़ इसी दौरान पीछे से एक बाइक ने टक्कर मार दी़ इससे दोनों मोटरसाइकिल से गिर गये़ घायलों का इलाज सिमरिया रेफरल अस्पताल में किया गया़ शांति देवी को हजारीबाग रेफर कर दिया गया़