बहुरेंगे जपुआ के बिरहोरों के दिन
चतरा : गिद्धौर प्रखंड के जपुआ बिरहोर कॉलोनी में रहने वाले बिरहोरों के दिन बहुरेंगे़ यहां के बिरहोरों को कई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी़ उपायुक्त अमित कुमार नव वर्ष के मौके पर शुक्रवार को जपुआ पहुंचे़ उन्होंने बिरहोर बच्चों के साथ समय बिताया़ इस दौरान बच्चों ने डीसी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया़ डीसी […]
चतरा : गिद्धौर प्रखंड के जपुआ बिरहोर कॉलोनी में रहने वाले बिरहोरों के दिन बहुरेंगे़ यहां के बिरहोरों को कई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी़ उपायुक्त अमित कुमार नव वर्ष के मौके पर शुक्रवार को जपुआ पहुंचे़ उन्होंने बिरहोर बच्चों के साथ समय बिताया़ इस दौरान बच्चों ने डीसी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया़
डीसी श्री कुमार ने बताया कि कॉलोनी में सबसे पहले पेयजल की समस्या दूर की जायेगी़ डीप बोरिंग करा कर सभी बिरहोरों के घरों में पाइप से पानी पहुंचाया जायेगा़ सोलर सिस्टम से पानी की आपूर्ति की जायेगी़ सोलर लैंप का भी वितरण किया जायेगा, ताकि बच्चे रात में पढ़ाई कर सकें. उपायुक्त ने बताया कि बिरहोरों के रहन-सहन में काफी बदलाव आया है.
ज्ञात हो कि एक वर्ष पूर्व करंट से गुलेल बिरहोर की मौत हो गयी थी़ उसके चार बच्चे हैं. तीन पुत्र व एक पुत्री है़ डीसी नेे गुलेल बिरहोर के बड़े पुत्र छोटू से भी मुलाकात की़ उसका नामांकन अच्छे स्कूल में कराने की बात कही़ उपायुक्त के साथ उनकी पत्नी यामिनी भी थी़ यहां 11 बिरहोर परिवार रहते हैं.कई बिरहोर जंगलों पर आश्रित हैं, तो कई मजदूरी कर आजीविका चलाते हैं.