ग्रामीणों ने डीलरों को घेरा

हंटरगंज : प्रखंड के बडहीडीगा गांव में सोमवार को सैकड़ों कार्डधारी ग्रामीणों ने डीलर पतिया देवी व सबिता देवी को लगभग चार घंटे तक घेरे रखा़ ग्रामीणों का आरोप है कि डीलरों द्वारा पांच किलो की जगह साढ़े तीन किलो अनाज व चार लीटर केरोसिन की जगह तीन लीटर दिया जाता है़ साथ ही एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 1:49 AM
हंटरगंज : प्रखंड के बडहीडीगा गांव में सोमवार को सैकड़ों कार्डधारी ग्रामीणों ने डीलर पतिया देवी व सबिता देवी को लगभग चार घंटे तक घेरे रखा़ ग्रामीणों का आरोप है कि डीलरों द्वारा पांच किलो की जगह साढ़े तीन किलो अनाज व चार लीटर केरोसिन की जगह तीन लीटर दिया जाता है़
साथ ही एक माह छोड़कर दूसरे माह में अनाज व तेल दिया जाता है़ कार्डधारियों ने अनाज व तेल लेने से इनकार कर दिया है़ ग्रामीणों ने कहा कि इसको लेकर बीडीओ का भी घेराव किया जायेगा़ ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मामले की जांच करने की मांग की है़ दोनों डीलरों पास 251 कार्डधारी है़ जिसमें 227 लाल कार्डधारी व 24 अंत्योदय कार्डधारी है़ इस संबंध में डीलरों ने बताया कि गोदाम से कम अनाज दिया जाता है़
जिससे हम कार्डधारियों के बीच कम अनाज का वितरण करते है. घेराव करने वालों में अमृत पासवान, बबलू मियां, दूधनाथ यादव, शंकर दांगी, सुचित दास, गुलाम मुर्तजा, सरयू यादव, रेमन यादव, अजय प्रजापति समेत सैंकडो महिला पुरुष शामिल थे़
एमओ ने कहा
एमओ मनोज कुमार ने बताया जनवरी माह से इसमें सुधार कर दिया जायेगा़ निर्धारित वजन के अनुसार कार्डधारियों को अनाज दिया जायेगा़ साथ ही कोटा के अनुसार तेल बांटे जायेेंगे.

Next Article

Exit mobile version