प्रखंड कार्यालय परिसर में ग्रामीणों ने दिया धरना

इटखोरी : राशन कार्ड वितरण में व्याप्त अनियमितता व केरोसिन से एपीएल परिवारों को वंचित किये जाने के खिलाफ मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में ग्रामीणों ने धरना दिया़ लोगों ने चार सूत्री मांग पत्र बीडीअो को सौंपा. बीडीअो जयाशंखी मुरमू ने कहा कि आपकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. वरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 8:47 AM
इटखोरी : राशन कार्ड वितरण में व्याप्त अनियमितता व केरोसिन से एपीएल परिवारों को वंचित किये जाने के खिलाफ मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में ग्रामीणों ने धरना दिया़ लोगों ने चार सूत्री मांग पत्र बीडीअो को सौंपा. बीडीअो जयाशंखी मुरमू ने कहा कि आपकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
परसौनी के मुखिया श्याम प्रसाद सिंह ने कहा कि कई वैसे व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाया गया है, जो संपन्न हैं. ट्रकों के मालिक हैं. वहीं कई गरीब लोग इससे वंचित हैं. सीपीआइ नेता महेंद्र पांडेय ने कहा कि व्यवसायियों को भी राशन कार्ड निर्गत किया गया है.
धरना को मलकपुर के मुखिया अमित कुमार सिंह, धुन्ना के मुकेश राम, सूर्यदेव प्रसाद निराला, कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव, सुशील दांगी आदि ने संबोधित किया.
क्या हैं मांगें : गरीब व असहायों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने, परिवार के सभी सदस्यों का नाम लाभुकों की सूची में शामिल करने, सरकारी नौकरी तथा व्यवासियों का नाम सूची से हटाने तथा सभी व्यक्तियों को केरोसिन उपलब्ध कारने की मांग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version