Advertisement
एक साल में कौलेश्वरी पहाड़ का होगा कायाकल्प : सांसद
हंटरगंज : माता कौलेश्वरी पर्वत पर मंगलवार को सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक जयप्रकास भोक्ता, डीसी अमित कुमार व एसपी सुरेंद्र कुमार झा पहुंचे़ यहां पर उक्त लोगों ने पूजा-अर्चना कर पूरे पहाड़ का भ्रमण किया. इन्होंने भैरो बाबा, जैन मंदिर, आकाश लोचन, मड़वा मड़ाई व तालाब का निरीक्षण किया. यह पहाड़ तीन धर्मों जैन, […]
हंटरगंज : माता कौलेश्वरी पर्वत पर मंगलवार को सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक जयप्रकास भोक्ता, डीसी अमित कुमार व एसपी सुरेंद्र कुमार झा पहुंचे़ यहां पर उक्त लोगों ने पूजा-अर्चना कर पूरे पहाड़ का भ्रमण किया. इन्होंने भैरो बाबा, जैन मंदिर, आकाश लोचन, मड़वा मड़ाई व तालाब का निरीक्षण किया. यह पहाड़ तीन धर्मों जैन, बौध अौर सनातन धर्म का संगम स्थल है़ जनवरी माह में यहां विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं.
सांसद श्री सिंह ने कहा कि एक साल के अंदर कौलेश्वरी पहाड़ का कायाकल्प होना तय है. इसके विकास के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार को सूची तैयार कर भेजा गया है. सूची में कौलेश्ववरी पहाड़ पर रेलिंगयुक्त सीढ़ी, बागवानी, विद्युत आपूर्ति करने, कौलेश्वरी से जुड़नेवाली सभी सड़कों का सुंदरीकरण व कौलेश्वरी तालाब का सुंदरीकरण सहित दर्जनों योजनाएं शामिल हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पहाड़ पर एक पिकेट की स्थापना की जायेगी.
वहीं उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि अधूरे पड़े यात्री शेड को शीघ्र पूर्ण कराया जायेगा. इससे आगामी रामनवमी में आनेवाले श्रद्धालु व पर्यटकों को को रुकने में दिक्कत नहीं होगी. मौके पर एसडीअो नंदकिशोर लाल, सीआरपीएफ कमांडेंट जैकब वी तुसिंग, बीडीअो आफताब अहमद, इंस्पेक्टर राम अवध सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकास, थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साहा, जिला परिषद व पीएचइडी के कई कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता के अलावा जिला बल व सीआपीएफ के कई जवान थे.
सांसद ने 100 कंबल का वितरण किया : वापसी में अटवरिया गांव में सांसद व डीसी ने गरीब व असहाय लोगों के बीच 100 कंबल का वितरण किया. बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement