Loading election data...

मतदान केंद्र संख्या 437 में 64.97 व 438 में 70.04 प्रतिशत वोटिंग

शहर के राज्य संपोषित प्लस टू उवि स्थित चार मतदान केंद्रों में मतदान हुआ. इसमें बूथ संख्या 437, 438, 445, 446 शामिल हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सात बजे मतदान शुरू हो गया. मतदान से पूर्व ही मतदान केंद्र पर कई मतदाता पहुंच गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:23 PM

चतरा. शहर के राज्य संपोषित प्लस टू उवि स्थित चार मतदान केंद्रों में मतदान हुआ. इसमें बूथ संख्या 437, 438, 445, 446 शामिल हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सात बजे मतदान शुरू हो गया. मतदान से पूर्व ही मतदान केंद्र पर कई मतदाता पहुंच गये थे. मतदाताओं में उत्साह देखते ही बन रहा था. मतदान के बाद मतदान केंद्र के बाहर लगे सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी लेते दिखे. मतदान केंद्र संख्या 437 में पहला मतदान अविनाश कुमार ने किया, तो मतदान केंद्र संख्या 438 में पहला मतदान बजरंगी कसेरा ने किया. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. धीरे-धीरे मतदान प्रतिशत बढ़ता रहा. सबसे अधिक भीड़ सुबह सात बजे से एक बजे तक रही. इसके बाद धीरे-धीरे भीड़ कम होती गयी. मतदान केंद्र संख्या 437 में सुबह नौ बजे तक 117, 11 बजे तक 223, एक बजे तक 352, तीन बजे तक 435 व शाम पांच बजे तक 475 मतदान हुआ. इस बूथ में कुल 731 मतदाता था, जिसमें 475 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 246 पुरुष व 229 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं बूथ संख्या 437 में 64.97 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान केंद्र संख्या 438 में नौ बजे तक 114, 11 बजे तक 249, एक बजे तक 347, तीन बजे तक 436 व शाम पांच बजे तक 470 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बूथ पर कुल 671 मतदाता थे, जिसमें 470 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इस तरह बूथ संख्या 438 में 70.04 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा मतदान केंद्र संख्या 445 में 666 व मतदान केंद्र संख्या 446 में 664 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. बूथ संख्या 445 में दोपहर में मशीन खराब हो गयी, जिसके कारण कुछ समय तक मतदान बाधित रहा. दूसरी मशीन लाकर लगाया गया. विद्यालय परिसर में स्थित चारों बूथो में 2275 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराने में पीठासीन पदाधिकारी के अलावा पी-1, पी-2, पी-3 पदाधिकारी लगे हुए थे. चुनाव के दौरान कई पदाधिकारी व ऑब्जर्वर मतदान की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version