profilePicture

टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश, मुकेश, आक्रमण व कोहराम पर केस

टंडवा (चतरा) : टंडवा में सोमवार को बरामद हुए लेवी के डेढ़ करोड़ रुपये के मामले में टीपीसी के सुप्रीमो ब्रजेश के अलावा मुकेश, आक्रमण व कोहराम को काे भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उक्त राशि टीपीसी के लेवी की थी़ प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 5:03 AM

टंडवा (चतरा) : टंडवा में सोमवार को बरामद हुए लेवी के डेढ़ करोड़ रुपये के मामले में टीपीसी के सुप्रीमो ब्रजेश के अलावा मुकेश, आक्रमण व कोहराम को काे भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उक्त राशि टीपीसी के लेवी की थी़

एसपी एसके झा के निर्देश पर लावालौंग में सोमवार की देर रात पुलिस ने ब्रजेश गंझू, कोहराम व आक्रमण के आवास पर भी छापामारी की. पुलिस ने जिप अध्यक्ष ममता देवी व प्रमुख नीलम देवी के घर के बाहर खड़े वाहनों की भी जांच की. इस बीच साेमवार काे लेवी राशि के साथ गिरफ्तार प्रदीप वर्मा, मुनेश गंझू, बिनोद गंझू व बिरबल मुंडा काे मंगलवार काे जेल भेज दिया गया.

टीपीसी का इनकार : टीपीसी ने 12 जनवरी को जारी प्रेस बयान में कहा है कि पुलिस संगठन को बदनाम कर रही है. जो रुपये बरामद किये गये हैं, वह मजदूरों के थे. इस मामले में जो लोग गिरफ्तार किये गये हैं, उनका टीपीसी से कोई संबंध नहीं है.

Next Article

Exit mobile version