बेरोजगारी व पानी की समस्या से जूझ रहे हैं कोरी के बिरहोर

चतरा : सिमरिया प्रखंड के कोरी बिरहोर कॉलोनी में रह रहे बिरहोर मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. बेरोजगारी, पेयजल, स्वास्थ्य आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं. कॉलोनी में दो में से एक चापानल चार माह से खराब पड़ा है़ इसकी सूचना कई बार पीएचइडी को दी गयी, लेकिन अब तक इसे ठीक नहीं कराया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 7:33 AM
चतरा : सिमरिया प्रखंड के कोरी बिरहोर कॉलोनी में रह रहे बिरहोर मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. बेरोजगारी, पेयजल, स्वास्थ्य आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं. कॉलोनी में दो में से एक चापानल चार माह से खराब पड़ा है़ इसकी सूचना कई बार पीएचइडी को दी गयी, लेकिन अब तक इसे ठीक नहीं कराया गया है़ बिरहोर कॉलोनी में लगा सोलर सिस्टम भी कई माह से खराब है़ इस कारण से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है़ दो बैटरी खराब होने के कारण पानी की आपूर्ति ठप है.
रोजगार का अभाव
यहां के बिरहोर रोजगार के अभाव में पूरे दिन बैठ कर बिता रहे हैं. हालांकि कुछ बिरहोर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. यहां के बिरहोरों को चार माह से मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत अनाज नहीं मिल रहा है़
बिरहोरों को मिली जमीन बंजर पड़ी है : बिरहोरों को खेती बारी करने के लिए करीब 50 एकड़ जमीन दी गयी थी़ 20 वर्ष पूर्व 22 बिरहोरों को दो-दो एकड़ जमीन भू-दान में मिली थी़ कुछ दिनों तक बिरहोरों ने खेती भी की, लेकिन सिंचाई के साधन नहीं होने के कारण उक्त भूमि बंजर पड़ी है़
बिरहोरों ने बतायी समस्या : कोमल बिरहोर ने कहा कि अगर कोरी डैम से नहर बना कर बिरहोर कॉलोनी में सिंचाई का साधन उपलब्ध कराया जाये, तो खेती करने में सुविधा होगी़
सिंचाई की सुविधा नहीं होने के कारण खेती नहीं करते हैं. हेमलाल बिरहोर ने कहा कि सिंचाई के साधन नहीं होने के कारण दूसरे के खेतों में जाकर काम कर पेट भर रहे हैं. पर्याप्त मजदूरी नहीं मिलने के कारण ठीक से जीवन यापन नहीं कर पा रहे हैं. युगेश बिरहोर व सुरेश बिरहोर ने कहा कि रोजगार के अभाव में घर पर बेकार बैठे हैं.

Next Article

Exit mobile version