profilePicture

2018 तक पहली इकाई से शुरू होगा उत्पादन

टंडवा : एनटीपीसी निदेशक एससी पांडेय बुधवार को टंडवा पहुंचे़ उन्होंने टंडवा में बन रहे एनटीपीसी पावर प्लांट का निरीक्षण किया़ उन्होंने वायलर, चिमनी, सड़क निर्माण, टाउनशिप विस्तार कार्य आदि का निरीक्षण किया़ उन्होंने धीमी गति से निर्माण कार्य होने पर नाराजगी जतायी़ कार्य कर रही भेल कंपनी को समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 7:34 AM
टंडवा : एनटीपीसी निदेशक एससी पांडेय बुधवार को टंडवा पहुंचे़ उन्होंने टंडवा में बन रहे एनटीपीसी पावर प्लांट का निरीक्षण किया़ उन्होंने वायलर, चिमनी, सड़क निर्माण, टाउनशिप विस्तार कार्य आदि का निरीक्षण किया़ उन्होंने धीमी गति से निर्माण कार्य होने पर नाराजगी जतायी़ कार्य कर रही भेल कंपनी को समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि हर हाल में पहली इकाई से विद्युत उत्पादन 2018 में शुरू हो जायेगा़
निदेशक ने प्लांट क्षेत्र में वृक्षारोपण भी किया़ निदेशक के साथ महाप्रबंधकों का एक दल भी था़ दल में आरइजी के एस गरबयाल, महाप्रबंधक सीआर नागेहा, भेल महाप्रबंधक ए मुखोपाध्याय, भेल उपमहाप्रबंधक पीके दास, एनटीपीसी परियोजना महाप्रबंधक एके मुंडा, बी सिंह आदि थे़ मौके पर एनटीपीसी टंडवा महाप्रबंधक आरके सिंह, एनके मंडल, एसएच चौहान, कुंदन किशोर, गुलशन टोप्पो आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version