मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
सिमरिया : कुछ दिन पहले सड़क हादसे में घायल शुभम कुमार की मंगलवार को मौत हो गयी. इसके बाद उसके परिजनों ने बुधवार को मुआवजे की मांग को लेकर बगरा चौक पर जाम लगा दिया. सड़क जाम सुबह छह बजे से दस बजे तक रहा. इसके कारण कई वाहन जाम में फंसे रह़े इंस्पेक्टर आरएन […]
सिमरिया : कुछ दिन पहले सड़क हादसे में घायल शुभम कुमार की मंगलवार को मौत हो गयी. इसके बाद उसके परिजनों ने बुधवार को मुआवजे की मांग को लेकर बगरा चौक पर जाम लगा दिया.
सड़क जाम सुबह छह बजे से दस बजे तक रहा. इसके कारण कई वाहन जाम में फंसे रह़े इंस्पेक्टर आरएन चौधरी द्वारा पांच हजार रुपये देने व आश्वासन के बाद जाम हटाया लिया गया. जाम के कारण चतरा-रांची, हजारीबाग-चतरा, बालूमाथ, डालटेनगंज, गढ़वा, गुमला जाने वाली यात्री बस जाम में फंसी रही.
बीडीओ को जाम स्थल पर नहीं पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जतायी. सड़क जाम के दौरान मुखिया सरोज गंझू के अलावा लुतीडीह, पिपराडीह, बगरा व सेरेनदाग के काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थ़े.
गौरतलब है कि आठ दिसंबर को लुतीडीह शिव मंदिर के पास बसंत राणा के दस वर्षीय पुत्र शुभम कुमार को एक पिकअप वैन ने धक्का मार दिया था. गंभीर रूप से घायल होने पर उसे रांची ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी.