संकल्प यात्रा के दौरान चतरा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, कहा
चतरा : झाविमो के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बालू घाटों की नीलामी रद्द की जानी चाहिए. बालू घाटों का स्वामित्व पंचायत को मिल़े क्योंकि बालू लघु खनिज के तहत आता है. श्री मरांडी बुधवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
वह संकल्प यात्रा के दौरान दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत चतरा पहुंचे.
उन्होंने कहा कि बालू का मूल्य निर्धारित होना चाहिए़ सरकार राज्य के बाहर कंपनियों को ठेका दे रखी है, झाविमो इसका शुरू से विरोध करते आ रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 के बाद विकास थम गया है. सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा की स्थिति बदतर हो गयी है. राज्य में विधि व्यवस्था चरमरा गयी है. राज्य में हर रोज हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण जैसी घटनाएं आम हो गयी हैं.
श्री मरांडी ने कहा कि जब अलग झारखंड राज्य बना था, तब कुछ ही जिलों में उग्रवाद की समस्या थी. अब पूरा राज्य उग्रवाद से ग्रसित है. उग्रवाद को समाप्त करने के बजाय और उसे बढ़ावा मिला है.
उन्होंने कहा कि सरकार ही हथियार चोरी करा रही है और हथियार उग्रवादियों तक पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने इस घटना को सीबीआइ से जांच करा कर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
उन्होंने बताया कि झाविमो लोकसभा व विधानसभा के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. उम्मीदवार स्थानीय होंग़े श्री मरांडी ने कहा कि चार व पांच जनवरी को पार्टी की कार्यसमिति की बैठक रांची में होगी. इसमें प्रखंड से लेकर राज्य कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित होंग़े इस मौके पर पार्टी के महा सचिव प्रदीप यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद, जिलाध्यक्ष बालेश्वर यादव समेत कई लोग उपस्थित थ़े.