35 हजार लोगों ने किया स्नान
गिद्धौर : मकर संक्रांति के मौके पर शुक्रवार को बलबल के गरम कुंड में लगभग 35 हजार लोगों ने स्नान किया़ स्नान कर श्रद्धालुओं ने मां बागेश्वरी की पूजा-अर्चना की़ इसके बाद लोगों ने दही-चूड़ा का लुत्फ उठाया़ , रात के दो बजे से ही लोग गरम कुंड में स्नान करने को लेकर जुटने लगे […]
गिद्धौर : मकर संक्रांति के मौके पर शुक्रवार को बलबल के गरम कुंड में लगभग 35 हजार लोगों ने स्नान किया़ स्नान कर श्रद्धालुओं ने मां बागेश्वरी की पूजा-अर्चना की़ इसके बाद लोगों ने दही-चूड़ा का लुत्फ उठाया़ , रात के दो बजे से ही लोग गरम कुंड में स्नान करने को लेकर जुटने लगे थे़
मेले में खूब हो रही खरीद-बिक्री
शुक्रवार को बलबल मेले खूब खरीद-बिक्री हुई़ मेले गाय के अलावा अन्य पशुओं की भी खरीद-बिक्री हो रही है. वहीं पुलिस व मेला समिति की आेर से हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
तमासीन में भी पहुंचे श्रद्धालु : कान्हाचट्टी़ मकर संक्रांति के मौके पर शुक्रवार को तमासीन जलप्रपात में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे़ तमासीन में मकर संक्रांति के दिन बिहार के गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, झारखंड के जमशेदपुर, धनबाद, हजारीबाग, रांची व गिरीडीह के लोग पहुंचे और दही-चूड़ा का लुत्फ उठाया़ इस दौरान तमासीन अांबेडकर कमेटी की ओर से यात्रियों के वाहनों के रख-रखाव की व्यवस्था की गयी थी़
मंदिरों में भीड़ : चतरा़ मकर संक्रांति के मौके पर शुक्रवार को हेरू नदी, गोवा, खैवा बनारू, तमासीन, बलबल गरम कुंड, भवानी मठ, भद्रकाली मंदिर, लेंबोईया मंदिर आदि धार्मिक स्थलों पर लोगों भी भीड़ रही़ लोगों ने स्नान कर मंदिरों में पूजा की़ इसके बाद लोगों ने दही-चूरा का लुत्फ उठाया़