profilePicture

पूर्व विधायक का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : टीएसपीसी

चतरा़ : टीएसपीसी संगठन के उत्तरी-दक्षिणी छोटानागपुर सीमांत जोनल कमेटी सचिव नवल जी ने कहा कि चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है़ श्री पासवान द्वारा संगठन के सदस्य ब्रजेश जी के बारे में दिये गये अनर्गल बयान का विरोध करती है़प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 6:00 AM

चतरा़ : टीएसपीसी संगठन के उत्तरी-दक्षिणी छोटानागपुर सीमांत जोनल कमेटी सचिव नवल जी ने कहा कि चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है़ श्री पासवान द्वारा संगठन के सदस्य ब्रजेश जी के बारे में दिये गये अनर्गल बयान का विरोध करती है़

उक्त बातें नवल ने विज्ञप्ति जारी कर कहीं. कहा है कि पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को टीएसपीसी संगठन से कोई खतरा नहीं है़ संगठन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि पूर्व मंत्री के कारनामों को जनता भली-भांति जानती है़ मंत्री पर अवैध वसूली व अपराधियों को हेलीकॉप्टर पर घुमाने का भी आरोप लगाया है़

नवल ने कहा कि जनार्दन पासवान ने माओवादी नेता गौतम पासवान उर्फ अरुण जी को खुश करने के लिए ऐसा बयान दिया है़ टीएसपीसी ने माओवादी नेता को जनता की अदालत में लाकर दंडित करेगी़ विज्ञप्ति में आम लोगों से ऐसे नेताओं से सावधान रहने की बात कही गयी है़

Next Article

Exit mobile version