माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया
पत्थलगड्डा : बुधवार की रात थाना क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन जगहों पर भाकपा माओवादी ने परचा चिपकाया है. इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए चले गये. परचा में टीपीसी, ठेकेदार, जनप्रतिनिधि व पुलिस होश में आओ लिखा हुआ है. गुरुवार की सुबह पुलिस सूचना पाकर उक्त सभी जगह पहुंचकर पचरा को उखाड़ दिया़ परचा […]
पत्थलगड्डा : बुधवार की रात थाना क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन जगहों पर भाकपा माओवादी ने परचा चिपकाया है. इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए चले गये. परचा में टीपीसी, ठेकेदार, जनप्रतिनिधि व पुलिस होश में आओ लिखा हुआ है. गुरुवार की सुबह पुलिस सूचना पाकर उक्त सभी जगह पहुंचकर पचरा को उखाड़ दिया़ परचा पढ़ने के बाद स्थानीय लोगों में काफी दहशत देखा जा रहा है़