11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचार-प्रसार का लिया जायजा

श्रम सचिव ने गिद्धौर व पत्थलगड्डा में योजना बनाओ अभियान की समीक्षा की गिद्धौर : योजना बनाओ अभियान के जिला प्रभारी सह राज्य सरकार के श्रम सचिव मृदुला सिन्हा गुरुवार को गिद्धौर व पत्थलगड्डा प्रखंड के कई गांवों में अभियान की समीक्षा की़ उन्होंने अधिकारी व कर्मियों से अभियान को सफल बनाने के लिए किये […]

श्रम सचिव ने गिद्धौर व पत्थलगड्डा में योजना बनाओ अभियान की समीक्षा की
गिद्धौर : योजना बनाओ अभियान के जिला प्रभारी सह राज्य सरकार के श्रम सचिव मृदुला सिन्हा गुरुवार को गिद्धौर व पत्थलगड्डा प्रखंड के कई गांवों में अभियान की समीक्षा की़ उन्होंने अधिकारी व कर्मियों से अभियान को सफल बनाने के लिए किये गये प्रचार-प्रसार का जायजा लिया़
श्रम सचिव सबसे पहले गिद्धौर प्रखंड कार्यालय पहुंची. इसके बाद सलगा गांव जाकर ग्रामीणों द्वारा बनाये जा रहे नजरी नक्शा का अवलोकन किया़ अभियान से जुड़ी ग्रामीणों से कई जानकारियां ली़ मौके पर मौजूद बीपीओ को इसका सफल संचालन के लिए कई निर्देश दिया. पहरा पंचायत के केंदुआ में ग्रामीणों की बैठक में शामिल हुई.
यहां नजरी नक्शा के अलावा अभियान में किन योजनाओं का चयन किया जा रहा है, इसकी जानकारी ली़ ग्रामीणों ने श्रम सचिव को कई समस्याओं से अवगत कराकर समाधान कराने की मांग की़ श्रम सचिव ने ग्रामीणों से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की़ उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के कई समस्याओं का समाधान अभियान के माध्यम से सफल होगा़ लोगों को सिंचाई, यातायात व अन्य आजीविका जैसी योजनाएं से लाभ मिलेगा़
यहां उन्होंने पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा बनाये जा रहे शौचालय की जानकारी ली़ साथ ही लोगों को स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की बात कही़ शौचालय का उपयोग नियमित करने की बात कही़ बैठक में मौजूद महिलाओं व बच्चों से आंगनबाड़ी द्वारा मिलने वाले सरकारी लाभ की जानकारी भी ली़ सचिव मृदुला सिन्हा ने अभियान की सफलता को परखने के लिए सुदूरवर्ती क्षेत्रों का भी दौरा किया़ पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह के लोगों ने इसके प्रचार-प्रसार पर सवाल उठाया़ मृदुला सिन्हा ने मौके पर मौजूद एसडीओ व बीडीओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये़ उन्होंने नावाडीह पंचायत भवन का निरीक्षण भी किया़
उन्होंने अधिकारियों से योजना बनाओ अभियान को सफल बनाने के लिए इसकी सूचना गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की. साथ ही प्रत्येक लोगों को अभियान में शामिल करने की बात कही़ मौके पर एसडीओ मुमताज अली, प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, डीएसपी प्रवीण सिंह, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ शिवशंकर पांडेय आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें