डीएसइ को लगी फटकार

चतरा : विकास भवन में शनिवार को जिला योजना समिति की बैठक स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई़ इसमें जिला योजना के तहत लिये गये योजनाओं की समीक्षा की गयी़ बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने डीएसइ को कड़ी फटकार लगायी़ उन्होंने डीसी अमित कुमार को डीएसइ अखिलेश चौधरी के खिलाफ जांच करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 8:33 AM
चतरा : विकास भवन में शनिवार को जिला योजना समिति की बैठक स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई़ इसमें जिला योजना के तहत लिये गये योजनाओं की समीक्षा की गयी़
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने डीएसइ को कड़ी फटकार लगायी़ उन्होंने डीसी अमित कुमार को डीएसइ अखिलेश चौधरी के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिया़ डीडीसी व प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन इस मामले की जांच करेंगे़ मंत्री ने कहा कि डीएसइ के खिलाफ शिक्षकों ने कई शिकायत व कार्यों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था.
शिक्षकों के ट्रांसफर, पोस्टिंग, पोशाक वितरण में अवैध वसूली की शिकायत मिली है़ साथ ही काउंसेलिंग में डीएसइ द्वारा गड़बड़ी की गयी है़ कुंदा में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए वन विभाग से एनओसी देने परसहमति बनी़
इस दौरान मंत्री ने सदर अस्पताल के डॉ एसएन सिंह कड़ी फटकार लगायी. मलेरिया विभाग में दोबारा गड़बड़ी नहीं करने की चेतावनी दी़ इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने जिप सदस्यों की मांग पर सिमरिया व हंटरगंज में महिला चिकित्सक व एंबुलेंस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया़
साथ ही कान्हाचट्टी, लावालौंग व कुंदा में चिकित्सकों की नियुक्ति करने की बात कही़ इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने सीएस डॉ एसपी सिंह को जिले में बनाये जा रहे स्वास्थ्य भवनों को जल्द से जल्द पूरा कर हैंडओवर करने का निर्देश दिया़ मौके पर एसपी एसके झा, डीडीसी बिरसाय उरांव, प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, सदस्य जयप्रकाश सिंह, दिलीप साव, अरुण यादव के अलावे जिले के कई पदाधिकारी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version