जिले में असरदार रहा बंद, नहीं चले वाहन

चतरा : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का एक दिवसीय बंद सोमवार को जिले में असरदार रहा़ बंदी के कारण लंबी दूरी के एक भी वाहन नहीं चले़ जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा रहा़ जानकारी के अभाव में कई यात्री वाहन के इंतजार में घंटों खड़े रहे़ कई यात्रियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 1:25 AM
चतरा : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का एक दिवसीय बंद सोमवार को जिले में असरदार रहा़ बंदी के कारण लंबी दूरी के एक भी वाहन नहीं चले़ जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा रहा़ जानकारी के अभाव में कई यात्री वाहन के इंतजार में घंटों खड़े रहे़ कई यात्रियों को अधिक भाड़ा देकर आॅटो रिक्शा से अपने गणतव्य स्थान तक जाना पड़ा. माओवादियों के बंद के कारण कारोबार पर भी प्रतिकूल असर पड़ा. सबसे अधिक परेशानी दैनिक मजदूरों को हुई़ भाकपा माओवादियों ने पुलिसिया दमन व फरजी मुठभेड़ में लोगों को मारे जाने के विरोध में बंदी बुलायी थी.

Next Article

Exit mobile version