जंगली हाथी ने फसलों को नष्ट किया
मयूरहंड : हुंसिया पंचायत के सरगांव में शुक्रवार की जंगली हाथी ने उत्पात माया. हाथी ने फसलों को रौंद डाला तथा घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. रामफल राम की चहारदीवारी को तोड़ कर वहां रखा धान बरबाद कर दिया. वहीं लखन दांगी के खेत में लगी फसल व केले के पौधों को नष्ट कर दिया. […]
मयूरहंड : हुंसिया पंचायत के सरगांव में शुक्रवार की जंगली हाथी ने उत्पात माया. हाथी ने फसलों को रौंद डाला तथा घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. रामफल राम की चहारदीवारी को तोड़ कर वहां रखा धान बरबाद कर दिया. वहीं लखन दांगी के खेत में लगी फसल व केले के पौधों को नष्ट कर दिया. बिहारी राम के खेत में लगी गन्ने की फसल को बरबाद कर दिया. हाथी के डर से ग्रामीण रात भर जगे रहे़ लोगों में दहशत व्याप्त है.