2022 तक सभी को पक्का मकान

चतरा : जिले में केंद्र प्रायोजित योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारा जायेगा़ जिले की समस्याओं को वर्ष 2016 में पेश होने वाले बजट में शामिल किया जायेगा़ उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुमार कुशवाहा ने कही़ श्री कुशवाहा दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को चतरा पहुंचे़ उन्होंने अांबेडकर भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 8:15 AM
चतरा : जिले में केंद्र प्रायोजित योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारा जायेगा़ जिले की समस्याओं को वर्ष 2016 में पेश होने वाले बजट में शामिल किया जायेगा़ उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुमार कुशवाहा ने कही़ श्री कुशवाहा दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को चतरा पहुंचे़
उन्होंने अांबेडकर भवन में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की़ उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर जिले की समस्याओं से अवगत होंगे़ 2022 तक सभी गरीब व बेघर परिवारों को पक्का मकान मुहैया कराया जायेगा़
श्री कुशवाहा ने कहा कि गरीबों के हित के लिए जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना, स्कील डेवलपमेंट, भारत स्वच्छ मिशन आदि योजनाएं चलायी जा रही है़ं इन योजनाओं के सही ढंग से कार्यान्वयन के बाद गरीबों का विकास संभव है़ स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के सभी स्कूलों व घरों में 2019 तक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा़ मौके पर भाजपा के चतरा जिला प्रभारी राजधानी यादव, जिलाध्यक्ष विनय सिंह, नरेश सिंह, अजय सिंह, मनमीत सिन्हा आदि थे
स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा : उन्होंने कहा कि किसानों के लिए स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा, ताकि किसान कार्ड के माध्यम से मिट्टी की जांच करा कर कमी दूर कर उत्पादन क्षमता बढ़ा सकेंगे़
कांग्रेस को विकास विरोधी बताया : श्री कुशवाहा ने कांग्रेस को विकास विरोधी बताया़ उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने किसानों को सब्सिडी पर मिलने वाले खाद व बीज को बंद करने का प्रावधान लाया था़ मोदी सरकार ने उसे समाप्त कर किसानों को सब्सिडी का लाभ बरकरार रखा़
चतरा में केंद्रीय विवि बनाने का प्रस्ताव आया : श्री कुशवाहा ने कहा कि चतरा में केंद्रीय विद्यालय बनाने का प्रस्ताव आया है़ दिल्ली पहुंच कर इस पर गंभीरता से विचार किया जायेगा़ चतरा में जल्द ही पीजी की पढ़ाई प्रारंभ की जायेगी़
जाम में फंसे मंत्री : सर्किट हाउस से अांबेडकर भवन तक आने में केंद्रीय मंत्री को परेशानी हुई. जतराहीबाग में पुल निर्माण होने के कारण मंत्री जी का काफिला जाम में फंस गया़ इसके अलावा केसरी चौक व राज्य संपोषित उवि के समीप भी मंत्री जी को जाम का सामना करना पड़ा़

Next Article

Exit mobile version