विहिप व बजरंग दल ने दिया धरना, प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा
हिंदू धर्मांतरण व गो तस्करी पर रोक लगाने की मांग की
मुख्यमंत्री के नाम डीसी व एसपी को सौंपा ज्ञापन
चतरा : जिले में हिंदू धर्मांतरण व गो तस्करी के विरोध में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त व एसपी को सौंपा गया. मौके पर विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदलाल केसरी ने कहा कि गो तस्करी पर रोक लगाने के एवज में कार्यकार्ताओं पर झूठा मुकदमा किया जाता है, जो इस देश की सभ्यता व संस्कृति के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि राज्य में गो हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद जिले में गो हत्या की जा रही है.
श्री केसरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं पर किये गये झूठा मुकदमा वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. बजरंग दल के जिला संयोजक वीरेंद्र सिंह मुन्ना ने डीसी व एसपी से हंटरगंज थाना प्रभारी अविलंब निलंबित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी ने हिंदू धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की. कार्यक्रम के हिंदू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री राजेश सोनी, विजय पांडेय, अमित गुप्ता, हेमांशु कुमार, अरविंद केसरी, रंजीत कुमार समेत कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर जिले भर से काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
