परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतपूर्ण ढंग से संपन्न करायी जायेगी : डीइओ

चतरा : मैट्रिक व इंटर परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले में मैट्रिक के लिए 28 व इंटर के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाऐ गये हैं. 16 फरवरी से शुरू होनेवाली मैट्रिक के परीक्षा में कुल 16,303 व इंटर की परीक्षा में 9,520 परीक्षार्थी शामिल होंगे. डीइओ मुक्ति रानी सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 1:15 AM
चतरा : मैट्रिक व इंटर परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले में मैट्रिक के लिए 28 व इंटर के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाऐ गये हैं. 16 फरवरी से शुरू होनेवाली मैट्रिक के परीक्षा में कुल 16,303 व इंटर की परीक्षा में 9,520 परीक्षार्थी शामिल होंगे. डीइओ मुक्ति रानी सिंह ने कहा कि उक्त दोनों परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतपूर्ण ढंग से संपन्न करायी जायेगी.
परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर दिया गया है.
मैट्रिक का परीक्षा केंद्र: एसएस गर्ल्स हाई स्कूल चतरा में हाई स्कूल हफुआ, अपग्रेड हाई स्कूल बरैनी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चतरा, उत्क्रमित हाई स्कूल मरमदीरी, इंदुमती टिबडेवाल, उउवि आरा, उउवि सलगी का सेंटर बनाया गया है.
एसएस हाई स्कूल चतरा में मूसा मेमोरियल उवि हडबनिया, कार्तिक उरांव बालक उवि उंटा मोड़, उउवि सिकिद, चतरा व अपग्रेड हाई स्कूल लमटा, इंदुमती टिबडेवाल में नाजरेथ विद्याल निकेतन, एलएनएमएस उवि लावालौंग व एसएस गर्ल्स हाई स्कूल चतरा, उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज में एसएस हाई स्कूल चतरा, रामेश्वर लाल खंडेलवाल में उउवि मोकतमा व जीएस हाई स्कूल गिद्धौर, नाजरेथ विद्या निकेतन में उउवि लावालौंग, स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल मयूरहंड में एसभीएसजी हाई स्कूल करमा व डॉ आंबेडकर हाई स्कूल शहरजाम, केबी हाई स्कूल इटखोरी में प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल इटखोरी, हरिजन जनता हाई स्कूल मंझगांवा, उउवि फुलांग व उउवि कोनी, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल इटखोरी में कस्तूरबा गांधी इटखोरी, उउवि पिंडारकोन, अपग्रेड हाई स्कूल पीतिज व उउवि सोकी, भद्रकाली कॉलेज इटखोरी में हाई स्कूल पीतिज, केबी हाई स्कूल इटखोरी, एसभीएन हाई स्कूल मयूरहंड में उउवि मंझगांवातरी, उउवि टोना टांड़ व उउवि परसौनी, एसएस हाई स्कूल सिमरिया में हाई स्कूल बगरामोड, प्रोजेक्ट हाई स्कूल बिरहु, अनसूचित आवासीय उवि लावालौंग, गवर्मेंट एससी आवासीय बालिका हाई स्कूल सिमरिया, केजीआर गर्ल्स हाई स्कूल लावालौंग, उउवि नवादा व मॉडल स्कूल लावालौंग, बुनियादी स्कूल सिमरिया में एसएस हाई स्कूल सिमरिया, सिमरिया कॉलेज सिमरिया में प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सिमरिया, किसान हाई स्कूल डाडी, कस्तूरबा गांधी सिमरिया, उउवि रिमी, उउवि मनातू टिकुलिया, इचाकखुर्द, मधवा, चाडरम, सिलदाग, कोलकोले व लेपो, एसएस हाई स्कूल टंडवा में हाई स्कूल सिसई, अपग्रेड हाई स्कूल खधैया, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टंडवा, उउवि बडगांव, सराढु, बेती, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल टंडवा व उउवि हेसातू, कन्या मीडिल स्कूल टंडवा में प्रोजेक्ट हाई स्कूल मिश्रौल, उउवि सेरनदाग व बुकरू, वनांचल कॉलेज टंडवा में हाई स्कूल बचरा, एसएस हाई स्कूल टंडवा व आदिवासी हाई स्कूल कल्याणपुर, आरएनएम इंटर कॉलेज हंटरगंज में उउवि घंघरी, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल हंटरगंज व आएनएम हाई स्कूल हंटरगंज, मीडिल स्कूल गोदवाली हंटरगंज में सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल जोरी, बेसिक अपग्रेड हाई स्कूल दंतार व केजीआर गर्ल्स हाई स्कूल हंटरगंज, प्रोजेक्ट हाई स्कूल हंटरगंज में उउवि धरधरा, अकौना व एसएस हाई स्कूल जोरी, आरएन आरके हाई स्कूल हंटरगंज में अपग्रेड हाई स्कूल औरुगेरुआ, बांका, तेतरिया, डाटम व भोजपुर, मीडिल स्कूल पांडेयपुरा में एसएस हाई स्कूल पांडेयपुरा, एसएस हाई स्कूल प्रतापपुर में केजीआर गर्ल्स हाई स्कूल प्रतापपुर, कस्तूरबा गांधी कुंदा, उउवि सिजुआ, लिपदा, योगियारा, बौधाडीह, कुटिल, हाई स्कूल अनंतपुर चंदरी, उउवि महकमपुर, चरकाखुर्द, स्त्रोनत हाई स्कूल कुंदा, उउवि मंझगांवा व मॉडल स्कूल कुंदा, कन्या मीडिल स्कूल प्रतापपुर में प्रोजेक्ट गर्ल्स प्रतापपुर व जनता हाई स्कूल मथुरा पुर, मीडिल स्कूल प्रतापपुर में उउवि टंडवा, एसएस हाई स्कूल प्रतापपुर, उउवि मेदवाडीह व कौरा, बीके हाई स्कूल कान्हाचट्टी में रामनगर हाई स्कूल कान्हाचट्टी, उउवि डुमरी बाराबागी, अपग्रेड हाई स्कूल तुलबुल, मनगडा लारालुटुआ व उउवि जोरी. गवर्मेंट बेसिक स्कूल कान्हाचट्टी में बीके हाई स्कूल कान्हाचट्टी.
जनता हाई स्कूल पत्थलगड्डा में अपग्रेड हाई स्कूल नावाडीह, कस्तूरबा गांधी पत्थलगड्डा, उउवि तेतरिया, मेराल, खैरा व कुबा. गंगा स्मारक हाई स्कूल गिद्धौर में जनता हाई स्कूल पत्थलगड्डा, अपग्रेड हाई स्कूल द्वारी, उउवि बारीसाखी, कस्तूरबा गांधी गिद्धौर व उत्क्रमित हाई स्कूल इचाक का सेंटर बनाया गया हैं.
इंटर का परीक्षा केंद्र: चतरा कॉलेज चतरा में आरडीएस इंटर कॉलेज चतरा, सत्यानंद भोक्ता इंटर कॉलेज उंटा मोड़, +2 गंगा स्मारक हाई स्कूल गिद्धौर व केजीबीभी गिद्धौर. इंदुमती टिबडेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में चतरा कॉलेज चतरा, महादेवी वर्मा इंटर कॉलेज चतरा व आरडीएस इंटर कॉलेज चतरा. एसएस हाई स्कूल चतरा में उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज व केजीबीभी चतरा. एसएस गर्ल्स हाई स्कूल चतरा में सत्यानंद भोक्ता इंटर कॉलेज उंटा मोड.
सिमरिया इंटर कॉलेज सिमरिया में +2 जनता हाई स्कूल पत्थलगड्डा, केजीआर गर्ल्स हाई स्कूल सिमरिया, केजीबीभी पत्थलगड्डा व +2 हाई स्कूल लावालौंग. गवर्मेंट बुनियादी स्कूल सिमरिया में इंटर कॉलेज सिमरिया व +2हाई स्कूल सिमरिया. एसएस हाई स्कूल सिमरिया में इंटर कॉलेज सिमरिया. एसएस हाई स्कूल टंडवा में वनाचंल महाविद्यालय टंडवा. कन्या मीडिल स्कूल टंडवा में एसएस +2 हाई स्कूल टंडवा व केजीबीभी टंडवा. केबी हाई स्कूल इटखोरी में भद्रकाली इंटर कॉलेज इटखोरी व केजीबीभी इटखोरी.
प्रोजेक्ट हाई स्कूल इटखोरी में भद्रकाली इंटर कॉलेज इटखोरी. +2 रामनारायण आरके हाई स्कूल हंटरगंज में रामनारायण स्मारक इंटर कॉलेज हंटरगंज. प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल हंटरगंज में +2 रामनारायण स्मारक हाई स्कूल हंटरगंज, मीडिल स्कूल प्रतापपुर में एसएस +2हाई स्कूल प्रतापपुर, केजीबीभी प्रतापपुर व सर्वोदय +2 हाई स्कूल कुंदा व गवर्मेंट बुनियादी स्कूल कान्हाचट्टी में +2 बीके हाई स्कूल कान्हाचट्टी का परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं.

Next Article

Exit mobile version