अबतक नहीं हुई नवचयनित शिक्षकों की पदस्थापना

चतरा : सरकार के निर्देश के बावजूद अबतक नवचयनित शिक्षकों की पदस्थापना विद्यालयों में नहीं की गयी है. 348 शिक्षक पदस्थापना की प्रतिक्षा में बैठे हैं. 16 फरवरी से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होनी है. ऐसे में परीक्षा कदाचारमुक्त कराना संभव नहीं है. सभी नवचयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. नवचयनित शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 12:57 AM
चतरा : सरकार के निर्देश के बावजूद अबतक नवचयनित शिक्षकों की पदस्थापना विद्यालयों में नहीं की गयी है. 348 शिक्षक पदस्थापना की प्रतिक्षा में बैठे हैं. 16 फरवरी से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होनी है.
ऐसे में परीक्षा कदाचारमुक्त कराना संभव नहीं है. सभी नवचयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. नवचयनित शिक्षकों के पदस्थापना के पूर्व डीएसइ द्वारा लावालौंग, कुंदा, प्रतापपुर, हंटरगंज आदि प्रखंडों में पदस्थापित शिक्षकों का स्थानांतरण शहर के आसपास किया गया है. कई वैसे भी शिक्षकों को स्थानांतरण किया गया है, जिन्होंने स्थानांतरण के लिए आवेदन नहीं दिया था. कई शिक्षकों को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में कर दिया गया है. जिससे कई विद्यालय शिक्षक विहिन हो गये है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. स्वास्थ्य मंत्री सह चतरा जिला प्रभारी रामचंद्र चंद्रवंशी जिला योजना समिति की बैठक में फटकार लगायी थी. साथ ही डीएसइ के खिलाफ जांच करने का निर्देश उपायुक्त कोदिया है.
डीएसइ ने कहा: डीएसइ अखिलेश चौधरी ने कहा कि सभी बीइइओ से किस-किस विद्यालय में शिक्षक का पद रिक्त है. इसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सूची उपलब्ध होते ही नवचयनित शिक्षकों की पदस्थापना की जायेगी. पदस्थापना की तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version