टीपीसी ने पुल का निर्माण कार्य रोका

इटखोरी : टीपीसी ने मोहाने नदी पर पुल निर्माण कार्य को बंद करा दिया. लगभग एक दर्जन की संख्या में आये संगठन के सदस्यों ने पोकलेन के चालक को पीटा और चाभी छीन ली. घटना सोमवार की है. घटना के बाद से काम बंद है. सदस्यों ने सुपरवाइजर व दो साइट कर्मियों के मोबाइल भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 4:45 AM

इटखोरी : टीपीसी ने मोहाने नदी पर पुल निर्माण कार्य को बंद करा दिया. लगभग एक दर्जन की संख्या में आये संगठन के सदस्यों ने पोकलेन के चालक को पीटा और चाभी छीन ली. घटना सोमवार की है.

घटना के बाद से काम बंद है. सदस्यों ने सुपरवाइजर व दो साइट कर्मियों के मोबाइल भी छीन लिये. उक्त लोगों ने बिना आदेश के काम नहीं करने की धमकी भी दी है. ज्ञात हो कि इटखोरी-चतरा मुख्य पथ पर मोहाने नदी पुल का निर्माण कराया जा रहा है. संवेदक अजय इंजिकॉम है. 10 दिन पूर्व ही काम प्रारंभ हुआ था.

Next Article

Exit mobile version