आकर्षित कर रही है रामलीला

लावालौंग : नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ में रामलीला लोगों को आकर्षित कर रहा है. रामलीला में कलाकारों ने भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव से लेकर जनकपुर में माता सीता का विवाह, राम वनवास जैसे कई दृश्य प्रस्तुत किये गये. जिसे देख दर्शक काफी मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. यज्ञ की शुरुआती दिन से ही रामलीला दिखायी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 12:45 AM
लावालौंग : नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ में रामलीला लोगों को आकर्षित कर रहा है. रामलीला में कलाकारों ने भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव से लेकर जनकपुर में माता सीता का विवाह, राम वनवास जैसे कई दृश्य प्रस्तुत किये गये. जिसे देख दर्शक काफी मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. यज्ञ की शुरुआती दिन से ही रामलीला दिखायी जा रही है. मंगलवार व बुधवार को जनकपुर से सीता माता की विदाई व अयोध्या में भगवान श्रीराम, माता सीता का स्वागत रामलीला के माध्यम से दिखाया गया. इस दौरान कलाकार भक्ति गीत भी प्रस्तुत कर रहे हैं.
पहली बार लावालौंग में नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन होने से प्रखंड के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. प्रवचनकर्ता अरुण शास्त्री, साध्वी वैष्णवी भी अपनी मधुर वाणी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रहे है. दूसरी ओर अयोध्या व बनारस से आये विद्वानों के मंत्रोच्चारण से वातावरण गूंज रहा है. यज्ञमंडप की परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है.
यज्ञ से पवित्र हुई लावालौंग की धरती: नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ होने से लावालौंग रक्तरंजीत धरती पवित्र हो रही है. हिंसा के पुजारी अहिंसा पर विश्वास करने लगे हैं. 15 वर्षों तक यह धरती खून से लाल होती रही.
यज्ञ समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह भोक्ता ने लावालौंग जैसे क्षेत्रों में नौ कुंडीय यज्ञ करा कर इस धरती को पवित्र कर दिया. लोग श्री भोक्ता के इस कार्य को काफी सराहना कर रहे हैं. इस धरती पर बनारस, अयोध्या जैसे कई धार्मिक स्थलों के विद्वानों का कदम पड़े है. परमपूज्य जगतगुरु रामदिनेशाचार्य जी महाराज के कदम यहां की धरती पर पड़े है. यज्ञ कराने में बाबा नरसिंह दास ट्रस्ट के संयोजक की अहम भूमिका है.

Next Article

Exit mobile version