40 योजनाओं का होगा उदघाटन व शिलान्यास

चतरा : इटखोरी महोत्सव में शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास 40 योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. जिसमें ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के 1898.61 लाख की पांच योजना, भवन प्रमंडल के 1471.26 लाख लागत की सात योजना, एसएससीएल के 4092.54 लाख लागत की 20 योजना, जिला परिषद के 336.72 लाख लागत की तीन योजना, पेयजल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 12:45 AM
चतरा : इटखोरी महोत्सव में शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास 40 योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. जिसमें ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के 1898.61 लाख की पांच योजना, भवन प्रमंडल के 1471.26 लाख लागत की सात योजना, एसएससीएल के 4092.54 लाख लागत की 20 योजना, जिला परिषद के 336.72 लाख लागत की तीन योजना, पेयजल एवं स्वचछता प्रमंडल के 1077.652 लाख की दो योजना, पथ प्रमंडल के 13070.00 लाख की एक योजना व चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के 434.10 लाख की दो योजना शामिल है.
यह जानकारी डीसी अमित कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि हंटरगंज, गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय, पदाधिकारी व कर्मचारी आवास, कान्हाचट्टी स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन किया जायेगा. इसके अलावा प्रतापपुर, इटखोरी, सिमरिया, हंटरगंज में कई योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया जायेगा. जिला परिषद से बनने वाले 88 बेड का ओल्ड एज होम समेत कई योजनाएं शामिल हैं. उपायुक्त ने बताया कि महोत्सव की पूरी तैयारी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री शुक्रवार को इटखोरी पहुंचकर तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का उदघाटन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version