राजकीय इटखोरी महोत्सव आज से
तीन दिवसीय महोत्सव के लिए मां भद्रकाली मंदिर परिसर सज-धज कर तैयार मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे उदघाटन इटखोरी : तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर मां भद्रकाली मंदिर परिसर सज-धज कर तैयार है़ 19 फरवरी को मुख्यमंत्री रघुवर दास इसका उदघाटन करेंगे़ मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है़ राजकीय महोत्सव के […]
तीन दिवसीय महोत्सव के लिए मां भद्रकाली मंदिर परिसर सज-धज कर तैयार
मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे उदघाटन
इटखोरी : तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर मां भद्रकाली मंदिर परिसर सज-धज कर तैयार है़ 19 फरवरी को मुख्यमंत्री रघुवर दास इसका उदघाटन करेंगे़ मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है़
राजकीय महोत्सव के साथ ही इटखोरी एक नया इतिहास लिखने के राह पर है़ इससे चतरा को नयी पहचान मिल रही है़
विकास मेला, लगेंगे 75 स्टॉल: राजकीय महोत्सव के साथ विकास मेला का आयोजन किया जायेगा. इसमें विभिन्न विभागों का 75 स्टॉल लगाये जायेंगे. साथ ही एनटीपीसी द्वारा नयी बातों की जानकारी दी जायेगी़
सजा इटखोरी बाजार: डीसी की पहल पर स्थानीय नागरिकों ने अपनी-अपनी दुकानों तथा घरों की सजावट की है़ गुरुवार की शाम को दीपक जला कर उत्सव मनाया गया.
चार घंटे बंद रहेगी मंदिर: महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को मां भद्रकाली मंदिर को चार घंटा (12 से 3 बजे तक) बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
इस दौरान आम श्रद्धालु पूजा नहीं कर सकेंगे़ ऐसा निर्णय सुरक्षा व साफ-सफाई के लिए लिया गया है़
कलाकारों का दल पहुंचा: महोत्सव में नंदलाल नायक ओरेयर ड्रमर्स के 260 कलाकार कला का प्रदर्शन करेंगे़ इसमें असम तथा झारखंड के कलाकार हैं. सभी कलाकार पाइका, छऊ, संथाली सहित अन्य लोग नृत्य प्रस्तुत करेंगे़ झारखंड की संस्कृति व गौतम बुद्ध की जीवनी पर आधारित नाटक प्रस्तुत करेंगे़
चार एलइडी स्क्रीन लगाये गये: सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए चार एलइडी लगाये गये हैं. दो मंच के पास व दो दर्शक दीर्घा में लगाया गया है़
अलग-अलग पार्किंग बना : महोत्सव में संभावित भीड़ को देखते हुए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गयी है़ आम नागरिकों के वाहनों को पावर हाउस के पीछे तथा वीआइपी के लिए बनपोखर के पास पार्किंग बनाया गया है़ इसकी जिम्मेवारी डीटीओ भोलानाथ लाघुरी को दी गयी है़
डीसी व एसपी ने किया समारोह स्थल का निरीक्षण
गुरुवार को डीसी अमित कुमार तथा एसपी अंजनी झा ने समारोह स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिये. उसके बाद सभी अधिकारियों के साथ डीसी ने बैठक कर कहा कि विधि-व्यवस्था तथा सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा़ उन्होंने अधिकारियों को सरल स्वभाव से काम करने, अवांछित तत्वों से कड़ाई से निपटने व अफवाहों से बचने की सलाह दी़
मालिनी अवस्थी का कार्यक्रम आज
उदघाटन समारोह के पहले दिन शाम को लोक गायिका मालिनी अवस्थी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी़